(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत दिनों से जिला में एकल रक्तदान तथा आपातकालीन रक्तदान को प्रोत्साहित करने हेतु स्वयं सेवी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।थैलेसीमिया से लेकर सिकल सेल एनीमिया तथा एक्सीडेंट केस के साथ ही प्रसव के दौरान आवश्यकता होने वाले रक्त की आपूर्ति हेतु संस्था के स्वयं सेवक कार्य कर रहे हैं।इसी बीच 51 वर्षीय रागिनी द्विवेदी को रक्त की आवश्यकता होने पर प्रन्युस की सूचना पर अजीत पटेल ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का मिसाल पेश किया है, इस पर अमलई रागिनी के परिजनों ने प्रन्युस संस्था तथा रक्तदाता को आभार व्यक्त किया है।

0 Comments