(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) सुदूर अंचल के युवाओं को स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है भोज विश्विद्यालय मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा सत्र 2021-22 के तैयारियों के सम्बंध में आयोजित ऑनलाइन मीटिंग के उपरांत शासकीय अग्रणी तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. परमानन्द तिवारी ने उक्त विचार प्रस्तुत किए। डॉ. तिवारी ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में जहाँ जागरूकता और पर्याप्त अवसर की कमी होने के कारण छात्रों को औपचारिक शिक्षा से वंचित होना पड़ता है, ऐसे युवाओं को भोज विश्विद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन का बेहतर अवसर प्राप्त होता है। जिन युवाओं की किसी कारणवश पढ़ाई छूट गई अथवा नौकरीपेशा लोग जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं उन लोगों को भोज विश्विद्यालय बेहतर अवसर प्रदान करता है। इच्छुक एवं आकांक्षी युवा विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा क्षेत्रीय केंद्रों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

0 Comments