(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में लगातार दो दिनों तक अचानक हुई भारी ओलावृष्टि बारिश आंधी तूफान से किसानों एवं गरीबों के हुए नुकसान का सर्वे कराने के आदेश मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर को दिए।जिसके पश्चात तत्काल कलेक्टर ने निर्देश जारी कर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) अनूपपुर कमलेश पुरी,तहसीलदार भागीरथी लहरें, एवं नायब तहसीलदार दीपक तिवारी ने विभिन्न क्षेत्रों का ग्रामीण अंचल में जा जाकर जायजा लिया एवं मौके पर फसलों का सर्वे भी किया।इनके साथ मौके पर संबंधित पंचायतों के पटवारी, राजस्व निरीक्षक भी उपस्थित थे।अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने संबंधित पटवारियों को फसल नुकसान का सर्वे कर उसके प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए।ज्ञातव्य हो कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अचानक हुई भारी ओलावृष्टि एवं बारिश आंधी तूफान से हुए किसानों एवं गरीबों के नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की घोषणा की थी।उन्होंने जिला कलेक्टर से लंबी बातचीत कर जो भी अचानक इस विपदा का शिकार हुआ है उसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाए जाने का आदेश दिया था उन्होंने कलेक्टर सहित जिला कृषि अधिकारी को भी इस संबंध में आदेश दिए थे।उन्होंने कहा कि असमय बारिश से और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर उनकी पूरी नजर है।खाद्य मंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है वह उन तक भी जानकारी पहुंचाएं एवं जिला कलेक्टर एवं जिला कृषि अधिकारी को भी सूचित करें।किसानों को चिंता ग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जिनकी भी फसलों का नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा था कि आंधी तूफान से एवं ओलावृष्टि से जिन गरीबों के घर उजड़े हैं उनका भी सर्वे कराकर उनकी नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी। मंत्री जी ने सभी से धीरज रखने की अपील की है। खाद्य मंत्री ने कहा कि माननीय शिवराज जी की सरकार किसान हितैषी सरकार है किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

0 Comments