अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना महामारी में एक ओर जहां घर में लोग दुबके हुए हैं।वहीं कुछ लोग मानवता की सेवा की मिसाल कायम करने में पीछे नहीं हट रहे।नगर के सामाजिक नागरिक एडवोकेट संतोष अग्रवाल एवं उनके पुत्र पंकज अग्रवाल ने अभी कुछ दिनों पूर्व अपने नवनिर्मित होटल अनीता मंडपम को कोविड-19 मरीजों के लिए कलेक्टर को सोपने का पत्र एवं 25 हजार रुपए की नगद सहायता देने का कार्य किया था।उसी कड़ी में होटल गोविन्दम परिवार ने अपने होटल के आस पास के घरों, दुकानों एवं मंदिरों और मार्ग में पड़ने वाली बैंको को सैनेटाईज कराने का कार्य किया।सामाजिक नागरिक संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने कहां की आज अनूपपुर की सेवा का समय आया है हम कैसे पीछे हट जाएँ उन्होंने कहा कि आइए हम सभी प्रण लें अनूपपुर को कोरोना मुक्त करने हेतु हम सब कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ेंगे। हम सभी मिलकर कोरोना को हराएँगे।कोरोना हारेगा आत्मविश्वास, संयम, मनोबल, अनुशासन के साथ अनूपपुर जीतेगा।

0 Comments