(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर हरिओम वर्मा ने मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल एवं संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन भोपाल के दिशा निर्देशों के अनुरूप किल कोरोना-3 अभियान के सफल संचालन के लिए नगर पालिका परिषद अनूपपुर के कर्मचारियों की ड्यूटी वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक के लिए लगाई है।उन्होंने बताया कि 7 मई 2021 से 25 मई 2021 तक कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड सहायता केंद्र में लगाई गई है।कुछ-कुछ वार्ड को मिलाकर कोविड सहायता केंद्र तैयार किया गया है जिसमें सुबह 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक कर्मचारी ड्यूटी में उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने बताया कि कोविड-19 रोगियों के शीघ्र पहचान एवं त्वरित उपचार की दृष्टि से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रदेश में कोविड-19 परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए अधिकाधिक जनसंख्या तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु किल कोरोना-3 अभियान का संचालन किया जाएगा।किल कोरोना-3 अभियान की अवधारणा सर्दी,खासी,बुखार के लक्षण युक्त रोगियों के प्राथमिक उपचार की दिशा में कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कुछ-कुछ वार्ड को मिलाकर कोविड सहायता केंद्र बनाया गया है जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है-
कन्या स्कूल कोविड सहायता केन्द्र वार्ड क्र.1,6,7 अनिल राठौर शुभम कुमार मोबाइल नंबर-8319819221, 8839674646, राम जानकी मंदिर स्कूल कोविड सहायता केंद्र वार्ड क्र.2,3,4 राकेश पाण्डेय श्रीमती गजाला परवीन, राममिलन बुनकर मोबाइल नंबर-8120356361, 6264198314,अम्बेडकर भवन कोविड सहायता केन्द्र वार्ड क्र.5,8 शंकर लहँगीर,अली अहमद मोबाइल नंबर-7582080714, 9981163226, शा.उत्कृष्ट विद्यालय कोविड सहायता केन्द्र वार्ड क्र. 9,11,14 गौरव सिंह बघेल,संतोष तिवारी मोबाइल नंबर-9424953638, 9893338730,शा. हाई स्कूल कोविड सहायता केन्द्र वार्ड क्र.12,13 रमेश नापित,कमला यादव मोबाइल नंबर- 9009082153,8959854260 उपकार्यालय सामुदायिक भवन कोविड सहायता केंद्र वार्ड क्र. 10,15 कृपाशंकर गौतम अवधेश बिझी मोबाइल नंबर-8889750161,7999959812 हैं उपरोक्तानुसार कर्मचारी समय-समय पर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कोविड-19 सहायता केंद्र में करेंगें।

0 Comments