(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से आग्रह किया है कि सभी कांग्रेस समर्थित विधायक, पूर्व विधायक एवं स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारियों, नगर पंचायत, नगर पालिकाओं, ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाकर जिम्मेदारी सुनिश्चित करें एवं शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में आज 21 मई 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 30 वी पुण्यतिथि को श्रद्धा पूर्वक मनाएं।इसके साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार अपने-अपने ब्लॉक में अधिक से अधिक रक्तदान करवाएं।उन्होंने कहा कि आज 21 मई 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के शिल्पी और स्वप्नदृष्टया भारत रत्न राजीव गांधी जी की 30 वीं पुण्यतिथि है।म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार हमें 21 मई को राजीव जी की पुण्य तिथि जिला ब्लाक स्तर पर श्रद्धा पूर्वक मनाना है। कोरोना वायरस के दूसरी लहर मे सभी व्यक्तिगत तौर पर भी कांग्रेस पदाधिकारियों ने सराहनीय कार्य किये है। इस अवसर पर सभी कांग्रेस जन संकल्प के साथ इस महामारी से सामान्य जनों के स्वास्थ्य संबंधी सेवायें, कोविड से बचाव एवं सावधानियों के उपायों का प्रचार करने एवं एक नयी ऊर्जा एवं संकल्प के साथ सेवा भाव से समर्पित करना है। जो सही मायने में राजीव जी के प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेसजन निम्न कार्यक्रम आयोजित करें-लोगो के राहत कार्य पर भोजन एवं जरूरी दवाओं को इन्तजाम कर ध्यान केन्द्रित करें।बुनियादी दवाओं की किट तैयार कर जरूरत मंदों में बांटे। किट में मांग के अनुसार जरूरी दवायें भी हो।यह सुनिश्चि करें कि प्रदेश,जिले एवं ब्लाक स्तर पर वितरण कार्यक्रम पूरी तरह मास्क युक्त हो।मरीजों के परिजनों को अस्पताल में एम्बुलेंस चालकों, अंतिम संस्कार के स्थानों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करायें।वैक्सीन पंजीकरण टीकाकरण में लोगों की मदद करें।

0 Comments