Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड-19 सेंटर में पीपी किट पहनकर मरीजों से मिलने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम

 


अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम संकट के इस दौर में जहां पूरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जन सेवा के कार्य में तैनात किया है तो वहीं खुद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद में पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं।11 मई 2021 की बीती रात भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने खुद पीपी किट पहन पहन कर कोतमा के कोविड-19  सेंटर पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं के समाधान करने का कार्य किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह  के हवाले भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने बताया कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को भोजन को लेकर जो शिकायतें  सामने आ रही थी उसे तत्काल समाधान  किया गया।साथ ही चिकित्सालय में पानी की समस्या और डॉक्टरों को आ रही तमाम समस्याओं का समाधान किया गया।
श्री गौतम ने कहा जहां पर भी समस्याएं सामने आ रही हैं उस पर  पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सभी निगाह रखें और प्रशासन से  समस्या के समाधान के लिए  प्रयास करें।जिससे कि  इस संकट की घड़ी में अधिक से अधिक लोगों की मदद हो सके। निश्चित तौर पर संकट की इस घड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है कार्य सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments