(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक शुरू किए गए ‘‘टीका महोत्सव’’ के तारतम्य में यहां शासकीय तुलसी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘‘टीका उत्सव’’ के तहत एक जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का पुनः प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है और बचाव ही इससे सुरक्षा का उपाय है। प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी ने कहा कि स्वयसेवकों की जिम्मेदारी है कि कोरोना के वैक्सीन के सम्बंध में आमजन को जागरूक करें तथा टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर से एक विशेष कोविड जागरूकता वाहन को रवाना किया, जिसमें दो स्वयंसेवक रोहित एवं पुरुषोत्तम एवं डॉ. आशीष गुप्ता के साथ कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। इस वाहन में लगे विभिन्न पोस्टर, स्लोगन, बैनर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
यह दल इंदिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, चंदास नदी, बिजली ऑफिस, सामतपुर तालाब के रास्ते कलेक्ट्रेट परिसर तक गया एवं बस स्टैंड से होते हुए महाविद्यालय पहुंच कर जनजागरण यात्रा के रूप में परिणित हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे.के. संत, डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय, प्रीति वैश्य, शाहबाज खान, विनोद कुमार कोल, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. देवेंद्र तिवारी, संतोष सिंह एवं अन्य सदस्यों ने टीकारण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
0 Comments