Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कार्य से संबंधित 12 सूत्रीय सुझाव का ज्ञापन रेल प्रबंधक को सौंपा कोविड 19 के बचाव हेतु रेल‌ कर्मचारियों के हित में आदेश जारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार के नेतृत्व में मजदूर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर आलोक सहाय एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर उदय कुमार भारती से मिलकर 12 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कार्य से संबंधित सुझाव दिया।साथ ही मांग की गई कि रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा दिए गए ज्ञापन की मांगों को तत्काल समीक्षा कर रेल कर्मचारियों के हित में तत्काल आदेश जारी किया जाए।रेलवे मजदूर कांग्रेस में वर्तमान कोविड-19 के स्थिति को देखते हुए निम्नलिखित मांगे रखी है जिनमें प्रमुख मांगे हैं रेलवे के केंद्रीय हॉस्पिटल के कोविड-19 में सुविधा बढ़ाना एवं रेल कर्मचारियो और उनके परिजनों को उच्च इलाज देना।सेंट्रल हॉस्पिटल में पर्याप्त बेड का इंतजाम करने बाबत।कर्मचारियों को उम्र की सीमा हटाकर, सभी रेल कर्मचारी और परिवारजनों को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराना। रेलवे केंद्रीय हॉस्पिटल का जॉइंट उच्चस्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण कराना एवं सुविधा बढ़ाने हेतु काम करना।
सभी कार्य स्थलों ,लोकोमोटिव, गार्ड ब्रेक वान, रनिंग रूम , क्रू लाबी,और टीटीई रेस्ट रूम को प्रॉपर सैनिटेशन करने बाबत। रनिंग, टीटीई एवं अन्य कर्मचारियों को रनिंग रूम एवं रेस्ट रूम में दाखिल ना करा कर ,सेक्शन से या राउंड ट्रिप काम करना। टीकाकरण बाद कर्मचारियों को कम से कम 3 दिन का स्पेशल कैजुअल लीव देना।सभी ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम नियमों को लागू करना होगा।सिर्फ आवश्यक  कामों के लिए, कर्मचारियों  को ऑफिस बुलाना होगा।लॉकडाउन पीरियड में कार्य की अवधि को कम करना,एवं कम से कम कर्मचारीयो  को ड्यूटी में बुलाना।जिन रनिंग कर्मचारियों को हाल ही में बिलासपुर से खरसिया ब्रजराजनगर भेजा गया था उन्हें तत्काल वापस बिलासपुर बुलाना।ट्रैक मेंटेनर, ट्रेक मशीन, बीसीएन डिपो कोचिंग कंपलेक्स एवं अन्य कार्य स्थलों में कम से कम संख्या में कर्मचारियों को ड्यूटी बुलाकर काम कराना।सभी फील्ड यूनिट में काम करने वाले कर्मचारियों को साबुन सैनिटाइजर इत्यादि सप्लाई करना। कोविड-19 संक्रमित कर्मचारियों को  स्पेशल कैजुअल लीव  देना। दक्षिण पूर्व मध्य मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस ने उपरोक्त सभी बिंदुओं को लेकर  मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने मजदूर कांग्रेस द्वारा उठाई गई सभी 12 सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार करने के बाद,रेलवे केंद्रीय हॉस्पिटल, बिलासपुर में तत्काल अतिरिक्त 25 बेड डालने का आदेश जारी किया। 
अप डायरेक्शन में काम करने वाले रँनिंग कर्मचारियों  को मजदूर कांग्रेस की मांग के अनुसार सेक्शन में ही इंटरपोज करना एवं राउंड ट्रिप के लिए आदेश पहले से ही जारी किया जा चुका है। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी मुद्दों पर 2 दिन के अंदर ही कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय पदाधिकारी अशुतोष स्वर्णकार, शेरखान, शाखा सचिव गौरीशंकर आईच,डी.डी. महेश,मलय सील, रामकुमार यादव , मधुबाबू, सनी गुप्ता इरफान अली , टि रमेश बाबू, मोहम्मद गौस ,श्रीनिवास राव एवं 100 से अधिक मजदूर कांग्रेस के सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments