(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री व जैतपुर विधायक मनीषा सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गये बजट को लेकर 10 फरवरी 2021 को भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि देश की संसद में जो बजट पेश किया गया है वह पूरी तरह से जन हितैषी है और हर वर्ग के लोगों के लिये लाभकारी है।इस बजट के माध्यम से पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश की भी तस्वीर और तकदीर बदलेगी।बजट में स्वास्थ्य और कल्याण भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना आकांक्षीय भारत के लिये समावेशी विकास मानव पूंजी में नव जीवन का संचार करना न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन जैसे प्रमुख मुद्दो पर सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर पहल करते हुये पहली बार टेक्स स्लैब में कोई बदलाव नही किया गया। 75 साल से अधिक उम्र वालों को इनकम टेक्स रिटर्न करने में छूट दी गई।रेलवे सड़क परिवहन मंत्रालय के लिये करोंड़ो रूपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।दिसम्बर 2023 तक देश के सभी ब्राण्डगेज रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जायेगा।एनजीओ राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर की मदद से 100 नए सैनिक स्कूलों की शुरूआत होगी।सोना-चांदी से कस्टम डयूटी को घटाया गया, जिससे सोना चांदी सस्ते होंगें।देश में पहली बार डिजिटल तरीके से जनगणना होगी 27 शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ की घोषणा स्वास्थ और परिवार कल्याण के लिए इस बजट में 2,23,846 करोड़ आवंटित करने की घोषणा बजट में की गई है।भाजपा प्रदेश मंत्री एवं विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये कहा इस बजट के माध्यम से गरीब तबके से लेकर सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुचाने के दृष्टि से पेश किया गया है।किसानों को भी इस बजट में बड़ा लाभ मिलने वाला है।तमाम बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने का भरपूर बजट रखा गया है जिले की मुख्य सड़को का उन्नयन एवं विकास प्रदेश में तमाम पुलों के निर्माण ,भोपाल-इंदौर में मेट्रो लाइन, प्रोजेक्ट केन बेतवा लिंक परियोजना तथा सिचाई परियोजनाओं के क्षमता के विकास जैसे बड़े कार्य इस बजट के माध्यम से होंगें। प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान राम अवध सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष पसान अजय द्विवेदी ,जिला जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी ,मीडिया प्रभारी राजेश सिंह तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments