(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में गिद्धों की गणना का कार्य पूरा हो गया है। गिद्धों की गणना में जिलेभर में 83 गिद्ध आवास स्थल (घौंसले) पाए गए।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गिद्धों की गणना में 73 अवयस्क एवं 182 वयस्क गिद्ध पाए गए। विदित हो कि गिद्ध भारतीय परिवेष में प्रकृति की सफाई करने के लिए प्रसिद्ध है। प्राकृतिक वातावरण में गिद्ध महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में प्रकृति की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जब पशु मर जाते हैं, तब गिद्ध उनके शवों को सड़ने से पहले खाकर सफाई कर्मी के रूप में मानव जाति की विषेष सहायता करते हैं।
0 Comments