Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

समय-सीमा में सेवाएं प्रदाय न करने पर 6 ग्राम पंचायत सचिवों पर शास्ति अधिरोपित


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सकोला के सचिव साधना देवी अहिरवार पर 500 रुपये, जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धिरौल के सचिव नरेश पटेल पर 1200 रुपये, जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बलबहरा के सचिव दिलीप कुमार शर्मा पर 500 रुपये, जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बीड के सचिव झूल सिंह पर 500 रुपये, जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोधन के सचिव बृजेन्द्र सिंह राठौर पर 2500 रुपये तथा जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लहरपुर के सचिव सुरेश कुमार गुप्ता पर 1000 रुपये की शास्ति अधिरोपित की है। 
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सकोला एवं धिरौल के सचिवों ने विवाह का पंजीयन, ग्राम पंचायत बलबहरा एवं बीड के सचिवों ने जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र तथा ग्राम पंचायत गोधन एवं लहरपुर के सचिवों ने मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र समय-सीमा में आवेदकों को प्रदाय नहीं किया था। 

Post a Comment

0 Comments