(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले की आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगियो को स्वास्थ्य कार्यक्रमां एवं योजनाओ में दक्ष करने के मकसद से दिए जा रहे प्रशिक्षणों की श्रृंखला में आशा कार्यकर्ताओं को गैर संचारी रोगों से वाकिफ कराने हेतु दिए गए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। यह प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. डी. सोनवानी के मार्गदर्शन एवं संस्था मौहरी क्षेत्रीय विकास समिति के सहयोग से दिया गया था।
प्रशिक्षण समापन पर जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर निश्चय चतुर्वेदी द्वारा बताया गया इस बैच में जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड की 28 आशा कार्यकर्ताओं को जिला प्रशिक्षक समीर सिंह परिहार, रीना पात्रिक एवं मीरा गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को
उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर एवं गर्भाशय का कैंसर (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) के रोग एवं लक्षण को पहचानने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामों में भृमण कर 30 एवं 30 वर्ष के ऊपर के प्रत्येक पुरुष महिलाओं में उपर्युक्त बीमारियों व उनके लक्षणों के पहचान हेतु समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र भरा जाएगा, ताकि उपर्युक्त बीमारियों के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका शीघ्र उपचार प्रारंभ किया जा सके। यह प्रशिक्षण अलग-अलग बैच में जिले की समस्त आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगियों को दिया जाएगा।
उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर एवं गर्भाशय का कैंसर (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) के रोग एवं लक्षण को पहचानने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामों में भृमण कर 30 एवं 30 वर्ष के ऊपर के प्रत्येक पुरुष महिलाओं में उपर्युक्त बीमारियों व उनके लक्षणों के पहचान हेतु समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र भरा जाएगा, ताकि उपर्युक्त बीमारियों के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका शीघ्र उपचार प्रारंभ किया जा सके। यह प्रशिक्षण अलग-अलग बैच में जिले की समस्त आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगियों को दिया जाएगा।
जिला कम्यूनिटी मोबिलाइजर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम में निचले स्तर तक के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु आशा कार्यकर्ताओं को क्रमबद्ध ढंग से समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं एवं योजनाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मौहरी क्षेत्रीय विकास समिति संस्था के संचालक एवं समाजसेवी गणेश शर्मा द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर समुदाय में निरन्तर सक्रियता से कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं समेत आशा प्रशिक्षक रमेश द्विवेदी एवं प्रशिक्षण प्रभारी सुनील मिश्रा भी उपस्थित रहे।
0 Comments