(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते ने बताया 10 फरवरी को 13 वर्षीय बालक विकास सारनाथ ट्रेन में बैठकर कही जा रहा था, कि तभी सह यात्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा 1098 डायल के माध्यम से चाइल्ड लाइन अनूपुपर को रात्रि 01.30 बजे बालक की जानकारी प्राप्त हुयी। बालक का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोविड टेस्ट कराकर बाल कल्याण समिति अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार अस्थाई रूप से ममता बाल गृह अनुपुपर में बालक को प्रवेश दिलाया गया। आउटरीच वर्कर विकास तिवारी के द्वारा बालक की काउन्सिलिंग की गई। काउन्सिलिंग के दौरान बालक के द्वारा चाचाजी का पता एवं मोबाइल नम्बर प्रदाय किया गया। जिसके माध्यम से बालक के परिजन से संपर्क कर उन्हें बाल कल्याण समिति अनूपपुर में विकास के अनूपपुर में भटक कर आने की सूचना प्रदाय की गयी। परिजन द्वारा बताया गया कि बालक जैनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है एवं 12 फरवरी जिला बाल कल्याण समिति के अनुमोदन के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते एंव सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा अनूपपुर की उपस्थिति में परिजन को बालक विकास को सौंपा गया।
0 Comments