अमरकंटक/श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक (अंचलधारा) समाज सेवा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले टी.के. दास ने बताया कि अरण्डी गुफा आश्रम बाँधा अमरकंटक में कई माह बाद फिर से बीमारियों की डॉक्टरों द्वारा जांच व दवाईया प्रारम्भ कर दी गई है।उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे लगभग 10 माह से यह सेवा
महामारी बीमारी के कारण बन्द रही।लेकिन इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाऐ नगण्य है को ध्यान में रखते हुए कई वर्षों के अनुभव और इस क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए योगीराज ओषधालय के नाम से स्वास्थ्य सेवाओं का विकास कर नए साल के आरंभ से ही प्रारम्भ कर दिया गया है।जिसका लाभ क्षेत्र व दूर दराज के लोगो को बराबर मिलता रहेगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहला रविवार 3 जनवरी मिर्गी डॉ. रजनीश पांडेय,दूसरा रविवार 10 जनवरी मधुमेह,उच्च रक्तचाप डॉ. योगेंद्र परिहार,डॉ.धर, डॉ. विवेक गहलोत,तीसरा रविवार 17 जनवरी नेत्र परीक्षण शिविर डॉ. प्रदीप चौबे,चौथा रविवार 24 जनवरी शिशु रोग विशेष कैम्प, पांचवा रविवार 31 जनवरी स्त्री रोग विशेष कैम्प, लगाकर जनमानस ग्रामीण जनों की सेवा की जाएगी।आश्रम के पुजारी केदार नाथ ने बताया कि इस बार से पंजीयन एवं परामर्श का 20 रुपये और डॉक्टर परामर्श विशेषज्ञ जांच का 50 रुपये अब से देना होगा जो पहले यह नही लगता था। औषधालय सप्ताह में 6 दिन खुलेगा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तथा गुरुवार एवं विशेष अवकाश में बंद रहेगा। यंहा भर्ती करने की सुबिधा नही है जिससे गंभीर रोगियों को न लाया जाए कारण की यह अस्पताल नही है।यंहा उचित दाम पर शुगर , बीपी, मिर्गी आदि की 100 से 150 रुपये में दवा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि पहले की ही तरह अलग अलग रविवार को डॉक्टर आश्रम में आकर अपनी सेवाएं देंगे।सामान्य रोगों का इलाज होगा,समय समय पर विशेषज्ञों की सुविधा भी मिलेगी। माह के हर रविवार को अलग अलग बीमारियों का परीक्षण किया जाकर दवा दी जाएगी।क्षेत्र में पम्पलेट आदि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी लोगो को उपलब्ध करा दी गई है जिसका लाभ यंहा आकर लिया जा सकता है। यह स्वामी सीताराम दास महाराज,मंडला अमरकंटक आश्रम ट्रस्ट के सहयोग से योगीराज औषधालय का शुभारंभ किया गया है।
महामारी बीमारी के कारण बन्द रही।लेकिन इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाऐ नगण्य है को ध्यान में रखते हुए कई वर्षों के अनुभव और इस क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए योगीराज ओषधालय के नाम से स्वास्थ्य सेवाओं का विकास कर नए साल के आरंभ से ही प्रारम्भ कर दिया गया है।जिसका लाभ क्षेत्र व दूर दराज के लोगो को बराबर मिलता रहेगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहला रविवार 3 जनवरी मिर्गी डॉ. रजनीश पांडेय,दूसरा रविवार 10 जनवरी मधुमेह,उच्च रक्तचाप डॉ. योगेंद्र परिहार,डॉ.धर, डॉ. विवेक गहलोत,तीसरा रविवार 17 जनवरी नेत्र परीक्षण शिविर डॉ. प्रदीप चौबे,चौथा रविवार 24 जनवरी शिशु रोग विशेष कैम्प, पांचवा रविवार 31 जनवरी स्त्री रोग विशेष कैम्प, लगाकर जनमानस ग्रामीण जनों की सेवा की जाएगी।आश्रम के पुजारी केदार नाथ ने बताया कि इस बार से पंजीयन एवं परामर्श का 20 रुपये और डॉक्टर परामर्श विशेषज्ञ जांच का 50 रुपये अब से देना होगा जो पहले यह नही लगता था। औषधालय सप्ताह में 6 दिन खुलेगा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तथा गुरुवार एवं विशेष अवकाश में बंद रहेगा। यंहा भर्ती करने की सुबिधा नही है जिससे गंभीर रोगियों को न लाया जाए कारण की यह अस्पताल नही है।यंहा उचित दाम पर शुगर , बीपी, मिर्गी आदि की 100 से 150 रुपये में दवा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि पहले की ही तरह अलग अलग रविवार को डॉक्टर आश्रम में आकर अपनी सेवाएं देंगे।सामान्य रोगों का इलाज होगा,समय समय पर विशेषज्ञों की सुविधा भी मिलेगी। माह के हर रविवार को अलग अलग बीमारियों का परीक्षण किया जाकर दवा दी जाएगी।क्षेत्र में पम्पलेट आदि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी लोगो को उपलब्ध करा दी गई है जिसका लाभ यंहा आकर लिया जा सकता है। यह स्वामी सीताराम दास महाराज,मंडला अमरकंटक आश्रम ट्रस्ट के सहयोग से योगीराज औषधालय का शुभारंभ किया गया है।
0 Comments