Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चिरमिरी में गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) थाना कोतमा अंतर्गत सारंगगढ़ की नाबालिग बालिका रानी (परिवर्तित नाम) के परिजनों के द्वारा दिनांक 18/12/2020 को थाना में उपस्थित होकर गुमसुदगी एवं अपहरण कर ले जाने की सूचना दी गई एवं इस आशय का संदेह कोठी निवासी मो. साहिल खान पर व्यक्त किया गया था। उक्त घटना पर थाना कोतमा में अपराध, धारा 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
प्रकरण चुॅकि नाबालिग लड़की के अपहरण से संबंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री एम.एल. सोलंकी के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये,घटना स्थल थाना कोतमा जाकर जानकारी एकत्रित की गई तथा संदिग्धों से पूंछतांछ की गई। प्रकरण के संबंध में उचित दिषा-निर्देष देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। 
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के दिषा-निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के द्वारा घटना की सूक्ष्मता से जॉच की गई तथा विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुये दिनांक 03/01/2021 को आरोपी को गिरफ्तार करते हुये आरोपी के कब्जे से अपह्ता को दस्तयाब किया गया है। प्रारंभिक पूंछतांछ में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी साहिल खान लड़की को बहला-फुसलाकर (अपहरण कर) चिरमिरी (छ.ग.) में अपने रिश्तेदार के यहां आश्रय लिया हुआ था,जिसे भी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।प्रकरण में आरोपी के रिश्तेदारों के द्वारा आपराधिक षड़यंत्र एवं संरक्षण देने के जुर्म में भारतीय दण्ड विधान की धारा 368 एवं 120 बी बढ़ाई गई है एवं दुष्कर्म की शिकायत पर धारा 376 भा.द.वि.भी बढ़ाई गई है। प्रकरण में आरोपी के रिश्तेदार शकीला, आरिफ एवं जुमिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
प्रकरण सम्प्रदाय विषेष से संबंधित होने से अत्यन्त गंभीर प्रकृति का था, प्रकरण का मुख्य आरोपी साहिल खान पूर्व में भी अपह्ता के साथ अपहरण की बारदात कर चुका था। जिसके कारण प्रकरण की संवेदनषीलता और बढ़ गंई थी।जिसमें पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल.सोलंकी के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करायी गई  है।प्रकरण में गिरफ्तार सुदा आरोपी मो.साहिल खान निवासी ग्राम कोठी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर , मो.रफीक निवासी ग्राम कोठी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, शकीला निवासी ग्राम कोठी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, एवं जुमिया निवासी चिरमिरी छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत किया गया है।उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल. सोलंकी के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतमा ,थाना प्रभारी बिजुरी की टीम तथा सायबर सेल प्रभारी आर.राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस की त्वरित कार्यवाही से घटना के संबंध में चल रही अपवाहों पर विराम लगा एवं आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना और प्रबल हुई है।पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है। 

Post a Comment

0 Comments