(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला आपूर्ति अधिकारी अंबुज श्रीवास्तव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि खरीफ उपार्जन 2020-21 अंतर्गत अनूपपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य दिनांक 16 नवंबर 2020 से प्रारंभ हो गया है।तथा अंतिम खरीदी 16 जनवरी 2021 तक नियत की गई है।उन्होंने कहा कि शासन स्तर से जारी एस एम एस के आधार पर संबंधित उपार्जन केंद्र में कृषक से धान उपार्जन खरीदी की जाना है।कृषक को जारी एस एम एस की वैधता 7 दिन से बढ़ाकर 15 दिवस कर दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने समस्त कृषक गणों से अनुरोध किया है कि अपनी एस एम एस की अंतिम वैधता के अंदर अपनी उपज को सफाई कर व सुखाकर संबंधित उपार्जन केंद्र में विक्रय हेतु ले जावे।परेशानी से बचने के लिए बिना एस एम एस के कृषक अपनी धान विक्रय हेतु खरीदी केंद्र पर ले जाएं।समस्त कृषको से अनुरोध किया गया है कि उनके द्वारा उपार्जन पोर्टल में जो मोबाइल नंबर दर्ज कराए गए हैं उन्हें ऑन रखें एवं चार्ज करें ताकि समय पर उन्हें मोबाइल नंबर पर दिया गया एस एम एस प्राप्त हो सके।
0 Comments