Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 29 दिसम्बर

 

अमरकंटक /श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक (अंचलधारा) जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक जिला अनूपपुर की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 तक बढ़ा दी गयी है।
प्राचार्य सुश्री कविता सिंह ने बताया कि आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो ऑनलाइन आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-
ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर के बाद इसे वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है, आवेदक की फोटो,आवेदक के हस्ताक्षर ,परिजन के हस्ताक्षर।
आवश्यक योग्यताएँ आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में अनूपपुर जिले के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल)  के बीच होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि- 29 दिसम्बर 2020 तक बढ़ा दी गयी है।एवम् कक्षा नवमी लेटरल एंट्री की तारीख 31 दिसम्बर 2020 तक कर दी गयी है।परीक्षा की तिथि- 10-04-2021 है।

Post a Comment

0 Comments