(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दिव्यांगजनों के मेडीकल बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु यहां जिला चिकित्सालय के बगल में स्थित स्वसहायता भवन में 17 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से दिव्यांग शिविर का आयोजन रखा गया है। शिविर में अनूपपुर, जैतहरी एवं कोतमा जनपद पंचायत समेत अनूपपुर नगरीय निकाय सम्मिलित होंगे।शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिनका यू.डी.आई.डी. कार्ड मेडीकल बोर्ड से प्रमाण-पत्र जारी ना होने के कारण जारी किया जाना शेष है, उनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे।
दिव्यांग शिविर हेतु
लगी चिकित्सकों की ड्यूटी
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक अनूपपुर ने 17 दिसम्बर 2020 को अनूपपुर में आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर में मेडीकल बोर्ड के सदस्य के रूप में चार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है। इनमें से शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.एस.आर. परस्ते,मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ.एस.आर.पी.द्विवेदी,आर्थो पेडिक्स डाॅ.के.बी.प्रजापति एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ.जनक कुमार सारीवान को नियुक्त किया गया है।

0 Comments