हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर से पन्द्रह कि.मी. दूर स्थित वनीय क्षेत्र से घिरे आदिवासी बाहुल्य ग्राम बडहर के पकरीनाला जंगल के समीप रामपाल सिंह पिता स्व.भैयालाल सिंह निवासी
बडहर का एक काले रंग का बैल जो जंगल में अन्य मवेशियों के साथ दीपावली के दिन चर रहा था तभी जंगल में विचरण कर रहे मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ हमला कर मृत करने बाद मॉंस को खा गई।वही हमले के दौरान तीन वर्ष उम्र का बछड़ा के गर्दन में तेंदुआ शावक के दांतों के निशान एवं सूजन के कारण पशु मालिक द्वारा उपचार कराया जा रहा है।घटना की सूचना पर ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच सूरज सिंह, परि.सहा. किरर रिचर्ड रेगीराव, वन्य जीव सरंक्षक शशिधर अग्रवाल नें मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही प्रारंभ की इस दौरान नाले तथा जंगल में अनेको स्थान पर तेंदुआ के पगमार्क एवं मल मिले।
बडहर का एक काले रंग का बैल जो जंगल में अन्य मवेशियों के साथ दीपावली के दिन चर रहा था तभी जंगल में विचरण कर रहे मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ हमला कर मृत करने बाद मॉंस को खा गई।वही हमले के दौरान तीन वर्ष उम्र का बछड़ा के गर्दन में तेंदुआ शावक के दांतों के निशान एवं सूजन के कारण पशु मालिक द्वारा उपचार कराया जा रहा है।घटना की सूचना पर ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच सूरज सिंह, परि.सहा. किरर रिचर्ड रेगीराव, वन्य जीव सरंक्षक शशिधर अग्रवाल नें मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही प्रारंभ की इस दौरान नाले तथा जंगल में अनेको स्थान पर तेंदुआ के पगमार्क एवं मल मिले।
0 Comments