Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम द्वारा विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन ग्राम कतुरदोना में संपन्न 200 ले लिया स्वास्थ्य लाभ

 

    (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)    

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम कतुरदोना जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम द्वारा विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।संस्था के संचालक डॉ. प्रवीर सरकार  के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में आसपास के ग्रामीण अंचल के  200 से अधिक ग्रामीण लोगों ने विशाल स्वास्थ शिविर का लाभ प्राप्त किया।शिविर का आयोजन कोरोना सम्बंधित नियम एवं उचित दूरी के साथ किया गया। ग्रामीणों की मानें तो ग्राम में यह पहली बार था जब किसी संसथा ने स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया।इससे पहले श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम तथा प्रणाम नर्मदा युवा संघ के द्वारा कोरोना लॉकडाउन में राहत राशन सामग्री भी बाटी गई थी।जिसे याद करके ग्रमीण अभी भी आभार प्रकट करना नहीं भूलते हैं।

स्वास्थ्य शिविर के साथ सेवाश्रम द्वारा 50

बुजुर्गों को कम्बल एवं ग्राम की सभी माताओं को साडी का वितरण भी किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला अनूपपुर के द्वारा ग्रामीणों के स्वल्पाहार की व्यवस्था कराइ गई।

200 से ज्यादा ग्रामीणों ने 
लिया स्वास्थ सिविर का लाभ 

शिविर में ग्राम कतुरदोना, खालेभामर, खाम्रौध, तरंग, पयारी, बासिन-डोंगरी,

चटुआ और टाकी टोला के ग्रामीणों ने स्वास्थय शिविर का लाभ प्राप्त किया। ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ सम्बंधित परेशानियों का उपचार कराया साथ ही कोरोना एवं अन्य बीमारियों की जांच भी शिविर में की गई।

कुपोषित बच्चो को दिया 
गया विशेष पोषण आहार 

ग्राम कतुरदोना एवं अन्य ग्राम से आये हुए कुपोषित बच्चो की गई जांच एवं पोषण आहार का किया गया, साथ ही कुपोषित बच्चो के परिजनों को डॉक्टर द्वारा दी गई उचित सलाह भी प्रदान किया गया।

ठंड में गर्म कपडों 
का किया गया वितरण

शिविर में आए हुए ग्रामीणों को श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम द्वारा ठंड से बचने हेतू कम्बल का वितरण किया गया साथ ही गांव के सभी माताओं को साडी का वितरण।

सभी ग्रामीण जनों की 
कोरोना की भी हुई जांच

शिविर के दौरान सामुदिक स्वास्थ केंद्र राजेन्द्रग्राम की टीम द्वारा ग्रामीणों का कोरोना संक्रमण जाँच भी कराया गया जाँच के दौरान सभी नियमो का किया गया पालन।

विशाल स्वास्थ्य शिविर में 
इनका रहा विशेष सहयोग 

डॉ. प्रवीर सरकार द्वारा संचालित शिविर में इनका रहा विशेष सहयोग स्वास्थ विभाग से करीमन बी, इश्वरी मोहले, मंदरी बाई बैगा एवं संस्था के स्वयंसेवक  अनुपम, कृतार्थ , हरीश, अर्नब,सोनू ,नसीर एवं ऋषि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments