(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अपने पुरे पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को कोरोना महमारी से मुक्त करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को सेनेटाईजर
करने का संकल्प लिया था। उसी संकल्प को पूरा करते हुए विभिन्न पोलिंग बूथों को सैनिटाइजर करते हुए पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को स्वयं वेंकटनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर अपने हाथों माननीय विधायक जी ने पूरे ग्रामीण अंचलों को स्वयं सेनेटाईज करने का कार्य किया।जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।ज्ञातव्य हो कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में काफी तेजी से कोरोनावायरस फैला था आदिवासी क्षेत्र होने से गरीबी होने से लोग काफी परेशान थे।अधिकांश मजदूर जो पलायन कर चुके से देश के कोने कोने में वह स्वयं इस महामारी से पीड़ित थे और वह अपने ग्रह ग्राम वापस आ गए थे।जिसको देखते हुए विधायक पुष्पराजगढ़ ने संकल्प किया और संकल्प ही नहीं किया बल्कि अपने पूरे क्षेत्र को पूरी तरह से सैनिटाइजर करने का फैसला लिया और इस कार्य को पूरी तीव्रता के साथ प्रारंभ किया। कई स्थानों पर स्वयं विधायक जी पहुंच कर सैनिटाइजर का काम स्वयं अपने हाथों कर रहे हैं निश्चित ही कोरोनावायरस से लड़ने की दिशा में एक अच्छा कदम उठाया गया है जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।


0 Comments