(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ जैसे आदिवासी अंचल में जहां इतने आदिवासी बच्चे रहते हैं जिन्हें हम गुणवत्ता की शिक्षा नहीं दे पाते वहां डॉक्टर प्रवीर
सरकार जैसे लोग इतने वर्ष वर्षों से परीक्षण कर यहां के बच्चे बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने की प्रयास कर रहे हैं मैं इस से काफी प्रभावित हूं । उक्त आशय के विचार जिला अनूपपुर के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मां शारदा कन्या पीठ पोड़की में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे काफी खुशी है कि मुझे फिर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष में यहां पर
कुछ समय बिताने के लिए मिला है । उन्होंने कहा कि डेढ़- दो वर्ष हो गए मुझे अनूपपुर जिले में आए कई बार मैं इस संस्था में आया हूं संस्था के कार्यों से मैं काफी प्रभावित हूं। मैं शिक्षक तो नहीं हूं लेकिन जब भी मौका मिला यहां के बच्चों के साथ कक्षाएं लिया हूं।
कक्षाएं तो नहीं कहानी सुनाने का प्रयास किया कभी पेड़ों की कहानी, कभी केमिस्ट्री की कहानी सुनाने का प्रयास किया। हो सकता है यहां के बच्चों को एक आध कहानी याद भी हो। मुझे खुशी है पुष्पराजगढ़ जैसे क्षेत्रीय अंचल में जहां इतने आदिवासी बच्चे रहते हैं जिन्हें हम गुणवत्ता की शिक्षा नहीं दे पाते वहां डॉक्टर प्रवीर सरकार जैसे लोग इतने वर्षों से परीक्षण कर रहे हैं कि हम यहां के बच्चे बच्चियों को अच्छी गुणवत्ता की
शिक्षा कैसे दे सकते हैं । लगातार प्रयास करते रहते हैं । कई बार मैं लोगों को बताते रहता हूं कि मुझे लगता है यह पागल है कई बार मैंने इनसे कहा क्यों यहां वहां भागते रहते हो मैं यही कार्य करा दूंगा। लेकिन इनका पागलपन कभी इन्हें भोपाल तो कभी बिलासपुर भगा ले जाता है । अलग-अलग जगह जाते रहते हैं। कई बार तो मेरे अंदर की इमानदारी डगमगाने लगती है मुझे लगता है कि सरकार में सब ऐसे ही होता है जब मैं
डॉक्टर सरकार से बात करता हूं तो मेरा विश्वास वापस लौट आता है। मुझे खुशी है कि साल भर पहले डॉक्टर सरकार ने मुझे कार्य सौंपा था जमीन के नजूल के पट्टे का यह केस 15-20 वर्षों से चल रहा था कैबिनेट तक भेजा गया। मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश शासन से उनके लंबित प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई यह सबसे बड़ी सौगात है। आज यहां पर एसईसीएल के जनरल मैनेजर, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के ऑफिसर लोग आए हैं । एसईसीएल द्वारा डायनिंग हॉल किचन की व्यवस्था की जा रही है यह बहुत बड़ी सौगात है। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, आर.पी. सिंह महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र ,अभिषेक चौधरी एसडीएम पुष्पराजगढ़, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय सिंह डॉ. रमेश जी असिस्टेंट प्रोफेसर,डॉ कृष्णामनी, डॉक्टर संदीप चौहान कृषि वैज्ञानिक, के साथ ही सुरभि महिला मंडल सोहागपुर के सभी सदस्य के साथ ही काफी संख्या में विद्यालय की शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चे, बच्चियां, कर्मचारी गण उपस्थिति थे। इस अवसर पर सुरभि महिला मंडल सोहागपुर द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं बच्चों को मिठाई व फल का वितरण किया गया। मां शारदा कन्या पीठ के संचालक डॉ. प्रवीर सरकार ने कलेक्टर सहित एसईसीएल, इंदिरा गांधी जनजाति राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से आए सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने पूरी तन्मयता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
0 Comments