(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
36 गांव के लिए 32 करोड़
94 लाख 99 हजार रुपए स्वीकृत
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 36 गांव के लिए 32 करोड़ 94 लाख 99 हजार की राशि मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।स्वीकृत अनूपपुर हेतु नल जल योजनाओं के संबंध में उन्होंने बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हर घर में नल से जल दिये जाने हेतु "जल जीवन मिशन" प्रारंभ किया गया है। हमारे प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा इस मिशन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।जिससे ग्रामीणों को घर पर नल के माध्यम से शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सकेगा तथा उन्हें दूर से पानी लाने की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेय जल उपलब्ध होने से सामाजिक दूरी का पालन हो सकेगा और हमारे भाई, बहनों, बच्चों का कोविङ-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हो सकेगा। इस मिशन के अन्तर्गत अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र मे कुल बत्तीस करोड़ चौरानवे लाख निन्यानवे हजार रूपये की नल जल योजनाएँ स्वीकृत की गई है।दिनांक 07 सितम्बर 2020 को मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में पन्द्रह नल-जल योजनाओं जिनकी लागत लगभग 16 करोड़ 85 लाख रू. है कि, नल-जल योजना का शुभारंभ किया गया था। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र मे माननी मुख्यमंत्री जी की नल-जल योजनाओं के शुभारम्भ के पश्चात माननीय बिसाहूलाल सिंह के अथक प्रयासों से अल्प समय में ही "जल जीवन मिशन योजनांतर्गत और 11 नल-जल योजनाएँ (लागत 12 करोड़ 78 लाख 9 हजार) स्वीकृत करायी है। इस तरह अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में अल्प समय में कुल 32 करोड़ 94 लाख 11 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत कर पुनः ग्राम बदरा 1 करोड़ 54 लाख 22 हजार रू., ग्राम देखल में 1करोड़ 5 लाख 88 हजार रू. ,कदमटोला में 1 करोड 2 लाख 23 हजार रू. छिल्पा मे 1 करोड़ 7 लाख रू., बकही में 1 करोड़ 88 लाख 46 हजार , घिरोल में 1 करोड़ 43 लाख 11 हजार ,पड़रिया में 1 करोड़ 2 लाख 6 हजार, फुनगा 88 लाख 25 हजार रू. ,पटनाकलॉ में 85 लाख 95 हजार रूपये, पसला के लिये 1 करोड़ 28 लाख 14 हजार रू. उपरोक्त योजनाओं के लिये पुनः कुल 12 करोड़ 78 लाख 9 हजार रूपये की योजना स्वीकृति कराई इस तरह अब तक अनूपपुर विधानसभा में 36 गांव के लिये 32 करोड़ 94 लाख 99 हजार रू. की राशि मंजूर कराकर नल जल योजनाओं के लिये राशि उपलब्ध कराये हैं, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने तय किया है कि, 2021 तक अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी गांव नल जल योजना से वंचित नहीं रहेगा प्रत्येक गांव में नल-जल योजना स्वीकृत रहेगी, प्रत्येक गांव में नल-जल योजना की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी, तथा ग्रामीणों को उनके घरों में शुद्ध एवं स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जायेगा। प्रदेश में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जिसमें शासन की सभी योजनाओं का तीव्र गति से स्वीकृति कराकर कियान्वयन करने में मान. मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी अग्रणी है। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जितनी नल योजनाएं जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजनाओं का कार्य मान, मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के द्वारा स्वीकृत करायी गयी हैं।

0 Comments