Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गावर कन्स्ट्रक्शन कंपनी के कार्यों से लोगों में आक्रोश कंपनी गोलमाल कर अधूरा कार्य छोड़कर भागने की जुगाड़ मे

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर दरी खेरवा मार्ग एवं अनूपपुर चचाई अमलाई मार्ग में कई किमी. तक बस्ती फैली हुई है, जहां सड़क निर्माण के साथ-साथ दोनो तरफ नाली निर्माण का कार्य किया जाना डीपीआर में प्रस्तावित है। लेकिन गावर कन्स्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कोई भी आरसीसी ड्रेन का कार्य नही किया जा रहा है। वर्तमान में नवनिर्मित सड़क की ऊंचाई पूर्व से लगभग 3-5 फिट ऊंची बनाई गई है।जिससे मार्ग के किनारे निवासरत लोगो के घरों में रोड का पानी घुस रहा है जिसके निकास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस प्रकार लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कुल नाली 13 किमी.+13 किमी. = 26 किमी. डीपीआर में स्वीकृत है, साथ ही अनूपपुर चचाई अमलाई मार्ग में दो पुराने पुल क्रमशः चंदास एवं बकान नदी पर पूर्व से बने हुये है। उन पुलो के ऊपर काफी गड्ढे हो गये है। निर्माण एजेंसी के द्वारा रोड को उक्त पुल के पास तक लाकर छोड दिया गया है और पुल पर कोई आरसीसी वर्क नही किया गया है। जिससे पुल मे काफी गड्ढे हो गये है जिससे आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही मरम्मत कार्य न होने से पुल भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। उक्त निर्माण कार्य की देख रेख व तकनीकी मार्गदर्शन के लिये आर.व्ही.एसोसियेट कंपनी को भी कन्सलटेन्सी का ठेका दिया गया है लेकिन उक्त कंपनी द्वारा भी निर्माण एजेंसी को कार्य करने के लिये कोई दबाव नही बनाया जा रहा है। कंपनी द्वारा इन समस्त कार्यो को पूर्ण करने के लिये 18 माह का समय दिया गया था लेकिन लाकडाउन एवं अन्य कारणों को दर्शाते हुये कंपनी द्वारा लगातार एक्सटेन्सन प्राप्त किया जाता रहा है। अब नाली निर्माण करने में और समय की आवश्यकता होगी और इससे पेमेन्ट में कटौती होगी अतः गावर कन्स्ट्रक्शन कंपनी गोलमाल कर अधूरा कार्य छोड़कर भागने की जुगाड़ मे है। जिस पर प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments