(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पोंडा पानी दूरस्थ ग्रामीण अंचल जो कि कई दशकों से सड़क की समस्या का दंश झेल
रहा था अब जा के एक मार्मिक दृश्य देख सुनकर मंत्री बिसाहूलाल सिंह की आंखें भर आई और उन्होंने तत्काल पोंडा पानी गांव की सड़क का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश जनपद पंचायत जैतहरी को दिए। विकास पुरूष और जिला निर्माता बिसाहूलाल सिंह से बहुप्रतीक्षित सड़क की समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग की जा रही थी जिसकी उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की सौगात तत्काल दे दी । इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी इमरान सिद्दीकी जैतहरी ने मंत्री जी के निर्देश पर पोंडा पानी गांव की सड़क का जायज़ा लेते हुए इस भीषण समस्या से एवं ग्रामीण जनो से रूबरू होते हुए कहां की जल्द शुरू किया जाएगा सड़क का निर्माण कार्य। पोंडा पानी गांव को सड़क मार्ग निर्माण कार्य के साथ साथ शासन के अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। ज्ञात हो की ग्राम डोंगरा टोला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोंडा पानी मे मंत्री जी के निर्देश पर सी ईओ जैतहरी ,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के द्वारा गांव में निर्मित सौचालय पूर्ब में कांग्रेस सरकार के समय की गई निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर की गई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थी और अनूपयोगी सौचालय की सर्वे कर निर्माण किया जाएगा। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा, सभी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। पटना ग्राम को भी सीसी रोड 120 मीटर की स्वीकृति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी के द्वारा एस डी ओ को निर्देश दिए गए।
ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी के द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच एवं अन्य कई समस्याओं से रूबरू होते हुए त्वरित गति देने की बात कही गई।
0 Comments