अरविंद बियानी
अनूपपुर (अंचलधारा) चुनाव आयोग की तैयारियों के मद्देनजर अब यह तय हो गया है कि अक्टूबर माह में चुनाव होना पूरी तरह से फाइनल है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन आते ही राजनैतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने 27 तारीख का आंकड़ा बहुत सोच समझ कर चुना है। इसी दिन वह बैठक कर 27 सीटों का एलान भी कर सकते हैं । फाइनल सूची तो कांग्रेस ने पूर्व में ही तमाम सर्वे रिपोर्ट पर तैयार कर चुकी है और संभव है कि 27 को वह जनता की पटल पर आ जाएगी। अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए रमेश कुमार सिंह का नाम सर्वसम्मति से सर्वे रिपोर्ट के आधार पर फाइनल किया जा चुका है जिसकी अधिकृत घोषणा होना शेष है। कांग्रेस से होने वाले प्रत्याशी रमेश कुमार सिंह का जन्मदिन 28 अगस्त को है उसके 1 दिन पूर्व उनकी टिकट का ऐलान उनके जन्मोत्सव पर चार चांद लगा देगा। तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए रमेश कुमार सिंह एकमात्र कांग्रेश के ऐसे प्रत्याशी हैं जिनको तमाम सर्वे रिपोर्ट ने अंतिम पायदान पर पहुंचा दिया। जिला कांग्रेस स्वीकार करें या ना करें केवल रमेश कुमार सिंह ही कांग्रेश की डूबती नैया को बचा पाने में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के रूप में जनता के सामने होंगे। बाकी कांग्रेस के अधिकांश प्रत्याशी आरोपों के घेरे में है जिसका खुलासा बहुत जल्दी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह द्वारा किया जाएगा। जिसका जवाब कांग्रेश के पास नहीं है। लेकिन रमेश कुमार सिंह की अपनी एक अलग छवि प्रशासनिक अनुभव का खजाना उनके पास इतना है कि आने वाले समय में स्वर्गीय दलवीर सिंह की पूर्ति करते कांग्रेश के अंदर वह नजर आएंगे। चुनाव जीतना हारना एक तरफ है लेकिन 2023 के लिए कांग्रेस से सशक्त उम्मीदवार के रूप में रमेश कुमार सिंह की पहचान गांव गांव के चप्पे-चप्पे में हो चुकी होगी। रमेश कुमार सिंह का मकसद नौकरी छोड़ने के बाद जनता की सेवा में लगना होगा और वे निरंतर पद में रहे या ना रहे वे जनता की आवाज को सरकार तक प्रशासन तक बराबर पहुंचाते हुए मिशन 2023 की जोरदार तैयारी अपनी पूरी कर लेंगे।
0 Comments