(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) बारिश के मौसम के प्रारंभ होते ही लोग प्रकृति की रक्षा के लिए अपने कदम आगे बढ़ाते हैं। उसी तारतम में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम प्राकृतिक की रक्षा कर सकते है। आज हम सभी आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाने का अवसर है और निश्चित ही जब पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तो हर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। स्वस्थ पर्यावरण ही स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकता है। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी, ऋषि बंशकार, लकी सोनी, सागर सिंह पट्टाबी, आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments