(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने वल्लभ भवन, मंत्रालय जाकर के विभाग प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला तथा संचालक खाद्य तरूण पिथौडे, संचालक, नागरिक आपूर्ति अभिजीत अग्रवाल, नियंत्रक नापतौल एस.के.जैन एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हनुमान जी के पावन दिवस मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना कर विभाग का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक की। जिसमें विभाग की गतिविधियों एवं प्रदेश में खाद्य वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित किया जाये इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक खाद्य विभाग, मार्कफेड, उपभोक्ता फोरम, एनआईसी, वेयर हाउसिंग कापरिशन, नियंत्रक
नापतौल के विभागाध्यक्षों द्वारा विभाग में चलाई जा रही योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों संबंधी जानकारी दी। जिस पर मंत्री महोदय द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देशानुसार कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के चलते प्रदेश में रहने वाले आम नागरिक, गरीब मजदूर को खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाये। तथा सभी विभाग के अधिकारी समय समय पर यह सुनिश्चित करें कि खाद्य विभाग में कहीं कोई अनियमिततायें तो नहीं हो रही हैं। तथा आम नागरिकों को मिलने वाली खाद्यान सामग्री समय पर मिल रही है। एवं मिट्टी का तेल, पेट्रोल, मिठाई आदि के वितरण में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं हो । साथ ही मंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये गये कि विभाग में चल रहे कार्यो की सतत मानीटरिंग हो तथा विभागीय गतिविधियों से मुझे भी अवगत कराया जाये। मंत्री जी ने निर्देश दिये कि अब किसी भी कीमत में खाद्य वितरण प्रणाली में अनियमितता बर्दास्त नहीं की जायेगी। तथा अनियमितता करने वाले दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। मंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों को इस बात के लिये धन्यवाद भी दिया कि कोरोना जैसी भीषण महामारी में भी माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर 129.34 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदकर प्रदेश ने पंजाब, हरियाणा राज्य को छोड़कर मध्यप्रदेश में खाद्यान उत्पादन में गौरवपूर्ण इतिहास रचा है। मंत्री जी ने प्रदेश के किसानों को बहुत बधाई दी कि ऐसी महामारी की स्थिति में भी किसानों ने मध्यप्रदेश में गेहूं उपार्जन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आने वाली खरीफ की फसल की खरीदी के लिये पर्याप्त तैयारी, वारदानों की पर्याप्त उपलब्धता , गोदाम में अनाज के रख रखाव की समुचित व्यवस्था की जाये ताकि किसान भाईयों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। विभागीय मंत्री जी को विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी कि वर्तमान बहुत से व्यक्ति जो वहां निवास नहीं करते हैं वह भी फर्जी राशन कार्ड बनाकर राशन प्राप्त कर रहे हैं। जिस पर मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाये और सुनिश्चित किया जाये कि गरीबों के लिये चलाई जा रही राशन वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की अनियमितताएं न हो।
0 Comments