Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भगवान गणेश के पंडालों को अनुमति नहीं शिवराज के लगे पंडाल-फुन्देलाल सिंह मार्को

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गृह विभाग मंत्रालय द्वारा जारी 14 जुलाई 2020 के आदेश पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद भी भाजपा के शासनकाल में भाजपा की बैठक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रैली मैं शामिल हो रहे लोगों पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी की रैली में जो लोग शामिल हैं शायद वह लोग कोरोना प्रूफ हैं और सेनेटाइजर से नहाए हुए हैं। उन्हें किसी भी प्रकार के संक्रमण का कोई खतरा नहीं। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का मौसम नजदीक है वही शिवराज सरकार द्वारा भगवान गणेश के पंडालों को अनुमति नहीं देने का निर्णय उचित प्रतीत नहीं होता। जब भक्ति भाव की बरसात नहीं होगी तो करोना वायरस क्या शिवराज सिंह चौहान की भारतीय जनता पार्टी की भीड़ से रुक जाएगा। उन्होंने कहा की शादी में 10 वर पक्ष से, और 10 वधु पक्ष से रहेंगे,
अंतिम संस्कार में मात्र 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति, यह कितना उचित है। जब जानी-मानी हस्तियों के यहां शादी अंतिम संस्कार होता है तो वहां की भीड़ पर नियंत्रण क्यों नहीं होता।
उन पर कानून क्यों नहीं लागू होता।  उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कडाई से पालन क्यों नहीं कराता। पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया ना अपनाएं ।आम जनता की समस्याओं को देखें और उसका निदान कराएं। आज आवागमन के साधन बंद होने से व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो रहा है उस और सरकार ध्यान दें। बस मालिकों की मांगों का समाधान कराए जिससे आने जाने में लोगों को हो रही तकलीफ समाप्त हो। वही बंद पड़ी ट्रेनों को नियम और कायदे से चलाया जाए जिससे लोगों को अपने कामों के लिए लंबी राशि खर्च करने से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम दोनों ही धर्म के त्यौहार नजदीक है उन पर पाबंदी लगाना किसी भी तरह से उचित नहीं है। नियम कायदों के साथ त्यौहार को मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments