Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साफ-सफाई को लेकर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने कॉलोनी एवं रेल कर्मचारी से संपर्क कर जानी समस्या:संबंधित को दी जानकारी

               (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर व शहडोल ने रेलवे कालोनी पदयात्रा व रेल कर्मचारी संपर्क यात्रा कार्यक्रम सुबह 7 से 9 से तक किया। उक्त कार्यक्रम रेलवे मजदूर कांग्रेस
बिलासपुर के महामंत्री के.एस.मूर्ति एवं मंडल समन्यवक बिलासपुर बी.कृष्ण कुमार के निर्देश व संयुक्त महामंत्री व सी. आई.सी. प्रभारी लक्ष्मण राव के मार्गदर्शन में किया गया। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर अपने पंचशील कार्यक्रम रक्तदान , वृक्षारोपण , जनसंख्या नियंत्रण , खेल संस्कृति गतिविधियां , स्वच्छता अभियान आदि के तहत रेलकर्मियों की सेवा करती है। दिनांक 11 जुलाई 2020 को सुबह केन्द्रीय पदाधिकारी लक्ष्मण राव की उपस्थिति में शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर वह कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता , सक्रिय कार्यकर्ता थानू सिंह के सहयोग से साथी पदाधिकारी ने अनूपपुर यार्ड ट्रैकमैन , आपरेटिंग , कैरेज , कमर्शियल विभाग को मास्क वितरण किया एवं जनसंपर्क किया।  11 जुलाई 2020 को ही रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल अध्यक्ष सी.एन.सिंह , शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी के नेतृत्व में शहडोल शाखा के पदाधिकारियों ने रेलवे कालोनी पदयात्रा कर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया। रेलवे मजदूर कांग्रेस के रेलवे कॉलोनी पदयात्रा और स्वच्छता अभियान में शहडोल कॉलोनी के लगभग 25 कूड़ा दान को अगले 10 दिन में पूर्णता साफ कर कचरा हटाने का निर्देश दिया गया। एवं नालियों की निरंतर सफाई के लिए भी कहा गया। सर्वे में यह बात सामने आई शहडोल रेलवे कॉलोनी के 700 रेलवे आवासों के सफाई हेतु और सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है जिसके लिए मंडल स्तर पर चर्चा कर सफाई कर्मचारी व्यवस्था बनाने की कोशिश की जाएगी। वही शहडोल रेलवे कॉलोनी में गाजर घास, झाड़ियों की कटाई और सफाई हेतु विभागीय कर्मचारियों से सफाई कराई जाएगी। एवं सितंबर माह में ठेके के माध्यम से शहडोल रेलवे कॉलोनी की झाड़ियों की कटाई और सफाई की जाएगी। रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर शहडोल रेलवे क्षेत्र में 70 प्रतिशत आवासों में चैन लिंकिंग बाउंड्री वाल के कार्य हो चुके हैं 30 प्रतिशत चैन लिंकिंग बाउंड्री वाल के कार्य जल्द कराए जाएंगे।  शहडोल रेलवे कालोनी में डामर रोड के कार्य हुए है।  रेलवे आवासों के छतों पर फोफाइल सीट लगाकर छतों में डबल कवर कर पानी टपकाने की समस्या से मुक्ति दिलाई गई। रेलवे कालोनी पदयात्रा कार्यक्रम में रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के पदाधिकारी आर के तिवारी , दीपक बख्शी , संजीव मेश्राम , रामा राव , अलीम खान , एच आर. शर्मा, ओंकार प्रसाद बर्मन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments