Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

47 आदिवासी ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क निर्माण का भूमि पूजन संपन्न

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) छोटे स्तर से ही सही निर्माण कार्यों को हरी झंडी मिलना प्रारंभ हो गई। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला की पहल पर मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से आदर्श ग्राम सिवनी तिराहे से धनगवा वाया गैस गोदाम सड़क निर्माण दूरी लगभग 2 किलोमीटर का भूमि पूजन ठेकेदार द्वारा संपन्न कराया गया। ज्ञातव्य हो कि यह बहुप्रतीक्षित मांग रोड की काफी दिनों से लंबित थी जो की 47 आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों को जोड़ती है। इस मार्ग के बनने से बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों को फायदा मिलेगा। सड़क निर्माण की भूमि पूजन की खबर से ग्रामीण जनों में प्रशंसा की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने अपने नेता एवं मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय बिसाहूलाल सिंह को बहुप्रतीक्षित मांग तत्काल पूरी कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिसमें प्रमुख रुप से अनिल प्रजापति, लक्ष्मण राठौर ,जगदीश राठौर, बल्ले राठौर, सालिक राठौर ,उद्देश्य प्रजापति, रितिक शिवहरे, सौरभ कोल एवं विकास राठौर द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments