(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मां नर्मदा एवं संतों से आशीर्वाद लेने के बाद सबसे पहले अपने परिवार से रूबरू हो रहा हूं। उक्त आशय के विचार पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी संजय पाठक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्व में भी जिले का प्रभारी मंत्री बनाकर काम करने का मौका मिला था और मेरे कार्यकाल में शहर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक में तमाम बड़े छोटे कार्य हुए थे। जिसमें नेशनल हाईवे सड़क को गति दे कर उसका कार्य पूरा कराया गया। जिससे शहडोल जाने का सफर 2 घंटे की जगह 40 मिनट का हो गया। फुट ओवर ब्रिज का कार्य को गति देने का काम भी किया गया था लेकिन चुनाव के बाद सेवा करने का मौका नहीं मिला और 15 माह की कांग्रेस सरकार ने सभी कार्यों को अमलीजामा पहनाने की जगह रोक दिया। लेकिन माननीय शिवराज जी ने उस कार्य के साथ ही अन्य कार्यों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत कर दिए हैं शीघ्र ही सभी पूर्व के अधूरे एवं नए कार्य इस जिले में विधानसभा क्षेत्र में होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे अनूपपुर में फिर से सेवा करने का मौका चुनाव के बहाने मिला है। मेरी काफी इच्छा भी अमरकंटक मां नर्मदा के दर्शन करने की थी और आज मैं मां नर्मदा के दर्शन कर उनसे एवं संतो से आशीर्वाद लेकर चुनाव कार्य का शुभारंभ कर रहा हूं। पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि जो जिम्मेदारी भाजपा ने मुझे दी है उस जिम्मेदारी पर मैं खरा उतरूंगा एवं सर्वाधिक मतों से मध्यप्रदेश के सभी उपचुनावों में ऐतिहासिक जीत अनूपपुर की दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभारी बनने के बाद पहले मुझे काफी कुछ बातें सुनने को मिली थी लेकिन आज अनूपपुर में आने के बाद मेरी आंखों के पर्दे खुल गए। बिसाहूलाल सिंह जी भाजपा में पूरी तरह से आत्मसात हो गए। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की बृहद बैठक चुनाव को लेकर की गई थी जिसमें मतदान केंद्रों की योजना भी बनाई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा में नए पुराने कुछ नहीं होते सब एक हो जाते हैं। कहीं भी कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी का उद्देश्य अनूपपुर का विकास हो इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं कि जो भी जरूरत होगी उसके लिए हम कोई कमी नहीं आने देंगे। सभी अधूरे कार्य एवं नए कार्य इस क्षेत्र में इस जिले में होंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं बल्कि सरकार को मजबूत करने के लिए चुनाव हो रहा है। पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि यह पत्रकार वार्ता औपचारिक नहीं सहज पत्रकार वार्ता है फीडबैक लेने के लिए। उन्होंने कहा कि सूचना में बहुत बड़ी ताकत होती है। श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल में भाजपा के अधूरे कामों को जानबूझकर विराम दे दिया था। उन्होंने कहा कि 5 साल के कामों को वह 3 साल में पूरा करके बताएंगे। उन्होंने खुशी जाहिर की कि यहां का मीडिया काफी सजग है जिन्होंने कांग्रेश कि कॉलगुजारियों को सामने लाया। जब मैं यहां का प्रभारी मंत्री बना था तो लोगों ने कहा था कि अनूपपुर मध्यप्रदेश का अंतिम छोर है। लेकिन मैंने कहा था किन नकारात्मक न सोचें बल्कि सकारात्मक सोचें यह मध्यप्रदेश का प्रवेश द्वार है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में अल्प समय में काफी काम हुए ,रोड डेवलपमेंट में अनूपपुर जिला अब्बल रहा। उन्होंने मीडिया वालों से अपेक्षा की कि आप सरकार का आईना बन कर भाजपा सरकार द्वारा किए गए मेरे 17 माह के कार्यकाल में प्रभारी मंत्री रहते हुए जो कार्य किए गए उसे जनता के सामने लाएं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान राम अवध सिंह, जैतहरी के विजय शुक्ला, जिला भारत विकास मंच के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments