(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा उपचुनाव को लेकर युवा कांग्रेस सभी 220 बूथों पर अपनी बूथ कमेटी गठित करने के अभियान में तेजी लाकर हर गांव हर नगर में बैठक आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बम्हनी में दिनांक
15/06/20 बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान ग्राम के युवाओं ने भरपूर सहयोग किया। ग्राम पंचायत बम्हनी में विधानसभा की दो बूथ क्र. क्रमशः 116 एवं 117 है, दोनो ही बूथों पर चर्चा के पश्चात युवाओ की शक्तिशाली बूथ कमेटी गठित कर ली गयी है। बैठक का नेतृत्व युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी जी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये धर्मेन्द्र सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह चुनाव कांग्रेस की अस्मिता का चुनाव है, पिछले 15 वर्षों में बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में अनूपपुर जिले का एक-एक युवा ने खून-पसीना बहाकर जिले के तीनों विधानसभा सीटों में कांग्रेस का परचम लहराकर मध्यप्रदेश की सत्ता से मामा शिवराज को हटाकर माननीय कमलनाथ जी के हांथो में सत्ता सौंपा था। मध्यप्रदेश का हर युवा कांग्रेस की सरकार से आशान्वित था और तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने युवाओ के आशाओ के अनुरूप कार्य भी शुरू किया था। माननीय कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश को भय मुक्त, माफिया मुक्त, व्यभिचार मुक्त, अपराध मुक्त जनकल्याणकारी किसान मजदूर प्रिय,व्यापार प्रिय प्रदेश बनाया था। किन्तु राजनैतिक महत्वाकांक्षा के नशे में डूबे चंद गद्दार बिकाऊ विधायको ने दलबदल करके मध्यप्रदेश की सत्ता से कमलनाथ जी को हटाकर वही व्यापमं घोटालेबाज को खनन माफियाओं को सत्ता में बिठाने का काम किया है। उन चंद गद्दारो में बड़े ही शर्म की बात है हमारे अनूपपुर विधानसभा का भी एक दलबदलू विधायक था। धर्मेन्द्र सोनी जी ने कहा कि इस विधानसभा उपचुनाव में अनूपपुर का एक-एक युवा, युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ऐलान ए जंग की तरह लड़कर अनूपपुर विधानसभा सीट को जीतकर पुनः मध्यप्रदेश में माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने में अपना अहम योगदान देगा।
15/06/20 बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान ग्राम के युवाओं ने भरपूर सहयोग किया। ग्राम पंचायत बम्हनी में विधानसभा की दो बूथ क्र. क्रमशः 116 एवं 117 है, दोनो ही बूथों पर चर्चा के पश्चात युवाओ की शक्तिशाली बूथ कमेटी गठित कर ली गयी है। बैठक का नेतृत्व युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी जी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये धर्मेन्द्र सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह चुनाव कांग्रेस की अस्मिता का चुनाव है, पिछले 15 वर्षों में बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में अनूपपुर जिले का एक-एक युवा ने खून-पसीना बहाकर जिले के तीनों विधानसभा सीटों में कांग्रेस का परचम लहराकर मध्यप्रदेश की सत्ता से मामा शिवराज को हटाकर माननीय कमलनाथ जी के हांथो में सत्ता सौंपा था। मध्यप्रदेश का हर युवा कांग्रेस की सरकार से आशान्वित था और तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने युवाओ के आशाओ के अनुरूप कार्य भी शुरू किया था। माननीय कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश को भय मुक्त, माफिया मुक्त, व्यभिचार मुक्त, अपराध मुक्त जनकल्याणकारी किसान मजदूर प्रिय,व्यापार प्रिय प्रदेश बनाया था। किन्तु राजनैतिक महत्वाकांक्षा के नशे में डूबे चंद गद्दार बिकाऊ विधायको ने दलबदल करके मध्यप्रदेश की सत्ता से कमलनाथ जी को हटाकर वही व्यापमं घोटालेबाज को खनन माफियाओं को सत्ता में बिठाने का काम किया है। उन चंद गद्दारो में बड़े ही शर्म की बात है हमारे अनूपपुर विधानसभा का भी एक दलबदलू विधायक था। धर्मेन्द्र सोनी जी ने कहा कि इस विधानसभा उपचुनाव में अनूपपुर का एक-एक युवा, युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ऐलान ए जंग की तरह लड़कर अनूपपुर विधानसभा सीट को जीतकर पुनः मध्यप्रदेश में माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने में अपना अहम योगदान देगा।
बैठक में मुख्यरूप से एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान,युवा कांग्रेस जिलामहासचिव राजीव सिंह, सूरज महरा, शेखर शुक्ला, प्रकाश रजक,संदीप प्रजापति,आदर्श पटेल,सुजीत तिवारी,अंकित शुक्ला, संजय कुमार पटेल, रंजीत कुमार पटेल,शक्ति पटेल,सूर्यधर पटेल,श्रीदेव पटेल,ज्ञानदास महरा,जीवनदास महरा,रोशन पटेल,अभिषेक पटेल,नागेंद्र सोनी,विकास पटेल, सुदर्शन पटेल,अमित पटेल, सुनील पटेल, अनुराग शुक्ला, सागर पटेल,मुकेश कुमार पटेल, राजा यादव,महेन्द्र कुमार पटेल,बुद्धसेन पटेल,नाबलकिशोर शुक्ला, सुखिलाल,रूपेश कुमार पटेल, अविनाश सोनी,हीरालाल,नरेंद्र साहू, सुखनिधान साहू,शीतल केवट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुये।
0 Comments