(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वायरस महामारी से समस्याओं से ग्रसित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन लाल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर अनूपपुर को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा । जिसमें उनकी प्रमुख मांगे हैं- जो मजदूर साथी शहीद हुए हैं उनके परिवार को 20 लाख रुपए की नगद मदद तुरंत की जाए, जिन गरीब मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया है उनके रोजगार की व्यवस्था की जाए और व्यवस्था होने तक 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए, मजदूर साथी अभी भी बाहर फंसे हुए हैं उनको फ्री में घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए , स्कूलों की 3 माह की फीस माफ की जाए, जब करोना का 700 आंकड़ा था जब लाकडाउन किया गया अब तीन लाख का आंकड़ा हो रहा है तब लाकडाउन समाप्त किया जाना समझ से परे है। करोना जैसे महामारी को खत्म करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। करोना जांच केंद्र जगह-जगह खोले जाएं जांच किट ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास बालयोगी, जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निरंजन यादव, रज्जाक भाई सौदागर, डल्लू सोनी, अब्दुल रशीद मंसूरी, राजेश पटेल, अशोक पटेल, गुलाब पटेल, शैलेंद्र के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे।
0 Comments