(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में १३ फरवरी को स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहडोल कमिश्नर आरबी प्रजापति, कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी आरआर सिंह, नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर सहित जनभागीदारी
अध्यक्ष अजय यादव, कॉलेज प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी सहित अन्य स्टाफ व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान कमिश्नर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कमिश्नर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास की सीढी है।वर्तमान में शिक्षा की महत्ता अत्याधिक है। इसलिए नवाचार के साथ शिक्षा को स्थापित किया जाए ताकि छात्र-छात्राएं अपने भविष्य में इनकी महत्ता के अनुसार इनका चयन और शिक्षा ग्रहण कर सके। वहीं कलेक्टर ने कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए तुलसी महाविद्यालय प्राचार्य की प्रशंसा की। कॉलेज के प्राचार्य ने सालभर की गतिविधियों के सम्बंध में जानकारी प्रस्ुत की। वहीं कार्यक्रम के दौरान कॉलेजी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम ेसे अतिथियों का मन मोहा। इस दौरान अतिथि ने जनभागीदार अध्यक्ष अजय यादव को श्रीफल शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।
0 Comments