Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तेजी से चल रहे हैं नगरपालिका में विकास के कार्य सभी वार्डों में बह रही है विकास की गंगा

                      (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जब से प्रभारी नगर पालिका अधिकारी राममिलन तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया है उसके बाद नगर पालिका क्षेत्र के अधिकांश वार्डो में विकास के कार्यों ने तीव्र गति पकड़ ली। नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर के निवेदन पर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर नगरपालिका के चहमुखी विकास के लिए काफी धनराशि उपलब्ध कराई है। जिससे काफी कार्य पूर्णता की ओर है तो काफी कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। जिससे लग रहा है कि जिला मुख्यालय की नगर पालिका विकास कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। वार्ड के लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 5 में सांस्कृतिक मंच का निर्माण, वार्ड नंबर 10 में आदिवासी विकास विभाग बालिका छात्रावास में बाउंड्री वाल निर्माण वही मिनी स्टेडियम से बेला पहुंच मार्ग में डब्ल्यूबीएम रोड वा सी सी नाली का निर्माण ,वार्ड नंबर 3 एवं 5 में आरसीसी रोड निर्माण डॉक्टर मंसूरी के घर से लियाकत अली के घर तक, वार्ड नंबर 2 में पार्क में आरसीसी रोड व पेवर ब्लॉक का कार्य, वार्ड नंबर 1 में परमलाल के घर से मेन रोड कोतमा तक रोड निर्माण हुआ ,सीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 14 सीसी नाली निर्माण ,वार्ड नंबर 3 में सीसी नाली निर्माण, वार्ड नंबर 2 मीट मार्केट में सेट निर्माण कार्य पूर्णता की ओर, वार्ड नंबर 10 स्टेडियम निर्माण कार्य में सौंदर्यीकरण कार्य ,वार्ड नंबर 13 में यूके बघेल के घर से घर तक ,वार्ड नंबर 2 में रोड निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में विकास की गंगा बहने से नगर पालिका क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए मन होना जरूरी है जिससे आज विकास के कार्य काफी तीव्र गति से शहर में नजर आ रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि विधायक बिसाहूलाल सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार से तमाम मद से विकास के लिए धनराशि लाते रहते हैं। जिसका परिणाम है की शहर का विकास चारों तरफ देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments