(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन में जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत के मार्गदर्शन में यातायात के बल द्वारा मंगलवार को पूरे दिन शहर के अंदर यातायात का पालन न करने वाले वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। जिसमें विभाग द्वारा 75 वाहनों से 51,600 रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया। जिसमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, कागजात न होना, नाबालिक वाहन चालक, लाइसेंस न होना जैसे 69 वाहनों से 23,600 रुपये व नो इन्ट्री में प्रवेश करने वाले 6 वाहनों से 28,000 रुपये के साथ-साथ स्कूलों में चल रहे वाहन जिनकी परमिट नही उन वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में चल रहे वाहन जो सुप्रीमकोर्ट के निर्देश व गाइड लाइन का पालन नही कर रहे है उन्हें कतई नही बक्सा जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात के नियम का पालन सभी को करना होगा। जो भी पालन नहीं करेगा उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अपील की कि संबंधित वाहन चालक अपने साथ लाइसेंस, बीमा के साथ सभी आवश्यक कागजात साथ रखें एवं मांगे जाने पर तत्काल उसे दिखाएं। नाबालिक बालकों को वाहन चलाने ना दे एवं वाहनों पर नंबर निर्धारित नियमानुसार ही लिखाए। इस पूरी कार्यवाही में एएसआई के.एस. ठाकुर, एएसआई एस. पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक उमेश सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र दुबे, आरक्षक योगेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।
0 Comments