Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जोनल रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने नागपुर ट्रेन सहित कई मुद्दे उठाए बैठक में

                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल सलाहकार समिति की बैठक 8 जनवरी को महाप्रबंधक रेलवे के कॉन्फ्रेंस हॉल बिलासपुर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने किया। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के
सदस्य एवं जोनल सलाहकार समिति के सदस्य अनिल कुमार गुप्ता ने रेलवे के महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही बेबाकी से बैठक में अपने विषय को प्रस्तुत किया। जिसमें शहडोल संसदीय क्षेत्र में नागपुर के लिए नियमित ट्रेन, बिलासपुर कटनी डेमो ट्रेन का समय परिवर्तन करने, बिलासपुर स्टेशन से शिवनाथ एक्सप्रेस का कनेक्टिविटी देने, शहडोल उमरिया एवं अनूपपुर स्टेशन में रैंप ब्रिज का निर्माण ,अनूपपुर स्टेशन में संतरागाछी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहुत ही तथ्यात्मक ढंग से रखा जिसमें अनूपपुर जिला सहित छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा कोरिया एवं सूरजपुर जिले के यात्रियों के हित में अनिवार्य बताया। श्री गुप्ता ने चिरमिरी से बरवाडीह रेल मार्ग जो लगभग 40 वर्षों से बिहार एवं पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली अति महत्वाकांक्षी रेल लाइन को जोड़ने का प्रस्ताव रखा। शहडोल स्टेशन में डिस्प्ले लगवाने साथ ही रेलवे फाटक बंद कर मानव रहित निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को समूचे जोन में तकनीकी दृष्टि से ऐसा बनाया जाए कि उसमें पानी का भराव ना हो तथा यातायात बाधित ना हो। श्री गुप्ता ने अपने अत्यंत प्रभावी संबोधन में कहा रेलवे के निर्माण कार्य में लागत बहुत अधिक आती है और निर्माण कार्यों में निर्माण एजेंसी का नाम एवं लागत अनिवार्य रूप से बोर्ड में लिखा जाना चाहिए कौन सा कार्य चल रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाती है। श्री गुप्ता ने कहा रेलवे जनसाधारण की सुविधा की दृष्टि से अनेक कार्य संचालित कर रही है जिसमें स्वच्छता, नई ट्रेनों का परिचालन सम्मिलित है। बिलासपुर जोनल के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने जोनल सलाहकार समिति के सदस्य अनिल गुप्ता को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर यात्री सुविधा को दृष्टिकोण रखते हुए उनकी मांगों को रेलवे बोर्ड तक प्रेषित करेंगे जिससे यात्रियों को आने वाले समय में सुविधा मिल सके।

Post a Comment

0 Comments