Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने मध्यप्रदेश सरकार वचनबद्ध किसान कल्याण कार्यक्रम में विधायक बिसाहूलाल ने कही

                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कृषि प्रधान देश में 70-80 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर करते हैं और अगर बारिश नहीं हुई तो किसान के खेत बर्बाद हो जाते हैं। इसके लिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश कि माननीय कमलनाथ सरकार किसानों के स्तर को सुधारने के लिए वचनबद्ध है। उक्त आशय के विचार
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के ग्राम लखनपुर मैं जैविक कृषि आदान समग्री के वितरण समारोह में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से किसानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि पहले बारिश अच्छी होती थी तो खेतों में फसलें भी अच्छी होती थी। लेकिन धीरे-धीरे जंगल, पहाड़ नष्ट होने लगे पर्यावरण दूषित होने लगा तो बारिश में काफी कमी आ गई। पहले पिपरिया ,दुलहरा लखनपुर के लोग पूरी तरह खेती पर निर्भर रहते थे। 70 के दशक के पूर्व अधिकांश लोग खेतों में गोबर खाद से फसल उगाते थे। फिर डीपी और यूरिया आ गया फसल का उत्पादन होता था लेकिन धीरे-धीरे जमीन खराब हो गई। यह सब रासायनिक खाद का प्रभाव ही है। हम चाहते हैं पुराने जमाने में लोग गोबर खाद से अपनी फसल का उत्पादन करते थे इसी को लेकर जैविक खाद प्रदाय किए जाने के लिए पुनः उसी पद्धति से किसानों को फसल लेने के लिए लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोवर, कचरा आदि डाल कर आप लोग खाद बनाइए और खाद बनाकर अपनी फसलों का उत्पादन करिए। कृषि को मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने महत्वपूर्ण मानते हुए वचन पत्र में भी कृषकों के लिए वादा किया था। उन्हें आगे बढ़ाने की योजना है प्रदेश सरकार कृषि विभाग के माध्यम से यह कार्यक्रम संचालित कर रही है ।उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा जाकर देखें की किसान कितनी तरक्की किए हैं पर हम लोग वर्षा पर निर्भर रहते हैं। अब सरकार ने योजना बनाई है की जगह -जगह सिंचाई के साधन हो, जैविक खाद सभी किसानों को मिले । जैविक खाद किसान अपने खेतों में डालकर अच्छी पैदावार करें इसी के लिए कृषि विभाग किसान कल्याण योजना शुरू की है । आज जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से राशि देकर किसानों को आगे बढ़ाने की शुरुआत की गई है । विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पैसे की कमी हमारे यहां नहीं है आदिवासी क्षेत्र के समुचित विकास के लिए ड ट्राईबल एरिया के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही वचनबद्ध है। यहां पैसे की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सोहागपुर परियोजना सलाहकार मे वे अध्यक्ष हैं हर वर्ष करोड़ों का बजट आता है और जो विभाग होशियार होता है वह अपना बजट बना कर भेजता है और हम उसे राशि स्वीकृत करते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कृषि के लिए राशि मांगने पर उनको भी राशि दी जाएगी। उनकी इच्छा है कि सबकी तरक्की हो कृषि के क्षेत्र में अनूपपुर जिला आगे आए यह वे चाहते हैं। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी का आयोजन माननीय विधायक बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम लखनपुर विकास खंड जैतहरी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के सहयोग से 17 ग्रामों के 1000 कृषकों को निशुल्क वर्मी बेड, बखर ,हथिया एवं वायु इनोकुलेट किट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञान केंद्र अमरकंटक के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर एस. के. पांडे ,योगेश कुमार ,एस.के. राठौर ने कृषि से संबंधित जानकारी किसानों को दी । कार्यक्रम में कृषि विभाग के एस.के. विश्वकर्मा, आर.डी. मरावी ,आर. पी. मिश्रा, आर. के. शुक्ला ,जे. एस. लोधी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जैतहरी एस.पी. मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता (बबलू), वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, शिव कुमार गुप्ता, पवन छिब्बर, राजू गुप्ता, विजय शुक्ला, अजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, सरदार करतार सिंह, तेजू भोजवानी, योगेंद्र राय, अनिल पटेल, मोहित पटेल, गुलाब पटेल, प्रदेश सचिव एन एस.यू.आई संजय सोनी, एहसान अली, धर्मेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी, विनय प्रजापति, राघवेंद्र पटेल, राजीव सिंह, कैलाश गुप्ता, विजय अग्रवाल, तेरसू पटेल, जोहर अली, मनोज पटेल, सुनील दुबे आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments