Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

फीस वृद्धि एवं शिक्षा के निजीकरण के विरोध मे प्रदेश सचिव संजय सोनी के नेतृत्व में दिल्ली में सम्मिलित हुए कार्यकर्ता

   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में दिल्ली में विशाल छात्र अधिकार रैली का आयोजन हुआ ।क्षजिसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले से एनएसयूआई के प्रदेश सचिव संजय सोनी के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंच कर छात्र आंदोलन में आवाज बुलंद की। प्रदेश सचिव संजय सोनी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार छात्र हितों की हनन कर रही है और बेतहाशा विश्वविद्यालयों की फीस में वृद्धि कर रही है। शिक्षा का निजीकरण एवं व्यापारी करण चरण सीमा पर करने में मोदी सरकार लगी हुई है और प्राइवेट विश्वविद्यालयों को मान्यता देने का काम किया जा रहा है केंद्र की मोदी सरकार छात्रवृत्ति पर भी रोक लगा कर रखी है। मोदी सरकार नहीं चाहती है कि गरीब एवं सामान्य परिवार के बच्चे उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें और जिस प्रकार से मोदी सरकार शिक्षा को दिन-ब-दिन महंगी करती जा रही है शिक्षा प्राप्त करना उतना ही कठिन होता जा रहा है। मोदी सरकार पढ़े-लिखे युवाओं को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है केंद्र की मोदी सरकार ने कहा था कि हम हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे लेकिन वह नौकरियां तो दूर देश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को पकौड़ा तलना एवं ठेला रिक्शा चलाने का अशोभनीय बयान दे रहे हैं । केंद्र की मोदी सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय नहीं चाहते कि देश के युवा शिक्षित हो और अपने अधिकार की बात करें। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर दिल्ली में जब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले पूरे भारत देश से हजारों छात्र-छात्राएं केंद्र सरकार को घेरने के लिए शांति पूर्वक आंदोलन कर रही थी और मोदी सरकार से जवाब मांग रही थी कि आप कब तक छात्रों के अधिकारों का हनन करते रहेंगे तभी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने छात्र नेताओं के ऊपर लाठियां भांजना शुरू कर दी। जिससे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के साथ कई छात्र छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। अनूपपुर जिले कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र नेता जिलाध्यक्ष रफी अहमद, विनय कांत प्रजापति, हेमराज सिंह, अजीत पालिया, राजीव सिंह, सागर सिंह, केसमन चौधरी, उमेश प्रजापति, सुशील प्रजापति, संतोष सारथी, रवि राठौर, दीपक कहार, लकी सोनी, शिवम सराफ, बलराम बनावल, मोहन सिंह, संदीप चौधरी, देवेंद्र खटीक, मुन्ना सिंह, चैतू सिंह, चंद्र प्रताप, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र चतुर्वेदी आदि। 

Post a Comment

0 Comments