Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उत्कल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में मिला अवैध गांजा से भरा ट्राली बैग 1 लाख 20 हजार का अवैध गांजा जप्त

                    (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे सुरक्षा बल,अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर एवं जी.आर.पी. चौकी अनूपपुर ने एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से ट्रेन नंबर 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस मैं पेंड्रा रोड से अनूपपुर के मध्य जनरल बोगी में चेकिंग अभियान चलाया। तो पीछे से दूसरे नंबर के जनरल कोच को चेक करते हुए आ रहे थे तो वेंकट नगर रेलवे स्टेशन के बाद कोच के मध्य वाली लंबी सीट के नीचे एक नीले रंग की ट्राली बैग लावारिस हालत में मिली।  ट्राली बैग के बारे में पूछताछ करने पर किसी भी यात्री के द्वारा ट्राली बैग के बारे में कुछ नहीं बताया गया। तब जी.आर.पी. चौकी अनूपपुर के उप निरीक्षक डी.के. सिंह ने ट्राली बैग को थोड़ा खोलकर देखने पर देखा कि अंदर काले रंग की प्लास्टिक की थैली जिसके ऊपर मटमैला टेप लगा हुआ था जिसके अंदर से गांजा जैसी गंध आना प्रतीत हो रही थी। तब उप निरीक्षक जी.आर.पी. अनूपपुर डी.के. सिंह द्वारा अनूपपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 में ट्रेन के पहुंचने पर बैक को उतारकर चेक करने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका कुल वजन 11 किलो 800 ग्राम मिला। मौके पर ही जी.आर.पी. प्रभारी अनूपपुर द्वारा मौके पर ही ट्राली बैग को गांजा सहित जप्त किया गया एवं अग्रिम कार्यवाही करते हुए जी.आर.पी. चौकी अनूपपुर लाया गया एवं अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/46/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दिनांक 15/12/ 2019 पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। जप्त संपत्ति गांजा की कुल कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार आकी गई है। उक्त मामले में मुख्य भूमिका जी.आर.पी. चौकी अनूपपुर के प्रभारी डी.के. सिंह उप निरीक्षक, आरक्षक विजय कुमार ,शशांक एवं रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के प्रभारी आर.पी.सिंह निरीक्षक, प्रधान आरक्षक ए.सिंह एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments