(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) बच्चों की लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन , यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत, थाना प्रभारी कोतवाली प्रफुल्ल राय और नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर
को अपने हाथों से बनाई गई तिरंगे वाली राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया। पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा ने बच्चों को बड़े ही प्यार से बिठाया, उनसे ढेर सारी बातें की, बच्चों की छोटी-छोटी समस्याएं सुनी और अपना पूरा ऑफिस घुमाया। अनूपपुर के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के ड्यूटी ज्वाइन करते ही बच्चों ने उन्हें राखी बांधकर अनूपपुर का बना लिया वह अनूपपुर के इन छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह देखकर बहुत खुश हुए। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बच्चों को एसपी ऑफिस और यातायात ऑफिस का पूरा टूर कराया और बच्चों को ट्रैफिक नियमों जैसे हेलमेट पहनना, बाइक पर तीन लोगों से ज्यादा ना बैठना के बारे में बताया और बच्चों को समझाया गया की वे अपने मां बाप ,शिक्षक ,भाई बहन, पड़ोसी आदि को ऐसा
करने से रोके । थाना प्रभारी कोतवाली प्रफुल्ल राय ने बच्चों को पूरे कोतवाली का टूर कराया और बच्चों को जेल, राइफल, सीसीटीवी आदि की जरूरतें और महत्व बताएं। अर्चना द्विवेदी ने बताया कि वह अधिकारियों के इस सरल व्यवहार, शिक्षकों के प्रति आदर, बच्चों के प्रति प्यार और बच्चों को अच्छा सिखाने के प्रति दृढ़ निश्चय देख कर आश्चर्यचकित रही। प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरी ने अनूपपुर पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया और बताया की पुलिस हमारी दोस्त है । इनसे भयभीत होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। कुछ बच्चों के मन में अभिभावकों द्वारा पुलिस के लिए गलत मानसिकता आ जाती है और बच्चे उन्हें अपना रक्षक समझने के बजाय डरने लगते हैं। पुलिस केवल पब्लिक की सुरक्षा के लिए बनी है और वह हमारी रक्षा करती है इसमें कोई संदेह नहीं है । इसलिए हमारे बच्चों ने ऑफिसर्स को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाया और पब्लिक की रक्षा का वचन लिया। इस स्टडी टूर और राखी सेलिब्रेशन के दौरान लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के शिक्षक गण प्रियंका शुक्ला, मीना मिश्रा, अंजली मिश्रा और अर्चना द्विवेदी बच्चों का खयाल रखती हुई नजर आई।
0 Comments