Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बच्चों की लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन का त्यौहार

 
                    (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन बड़े ही क्रिएटिव तरीके से मनाया गया।
मुख्य अतिथि पवन छिब्बर ने ध्वजारोहण किया छात्रा समीक्षा सिंह और मुख्य अतिथि ने केक काटकर भारतीय स्वतंत्रता
दिवस का बर्थडे मनाया‌। हैप्पी बर्थडे टू यू गाकर माहौल अलग कर दिया गया । विद्यालय की मंजू सिंह ने बताया कि बच्चों को स्वतंत्रता दिवस समझाने का यह बहुत अच्छा तरीका है।बच्चों ने रक्षाबंधन स्वयं बनाई हुई तिरंगे वाली राखी को मुख्य अतिथि और सभी अभिभावकों को बांधकर और मीठा खिला कर मनाया। बच्चों ने नृत्य और स्पीच के माध्यम से समाज को सही स्वतंत्रता का मतलब समझाने का प्रयास किया। सानिया चतुर्वेदी और प्रशांत पटेल ने अपनी स्पीच में पूछा क्या हम वाकई आजाद हैं, एक हम उम्र बच्चा स्वतंत्र भारत में होटलों में झूठे बर्तन धोता है तो क्या वह बच्चा आजाद है, अगर 12वीं में बहुत ही अच्छे नंबर लाने के बावजूद अगर मां बाप बच्ची को आगे पढ़ने के लिए भेजते
नहीं है सिर्फ इसलिए कि वह लड़की है तो क्या वह मेहनती बच्ची वाकई आजाद हैं। और वह 3 साल का बच्चा जिसे अभी कुछ भी पता नहीं है उसे इंजीनियर, डॉक्टर, कलेक्टर बनाने के लिए दिन रात उसे सिर्फ पढ़ाना और बच्चों को केवल अपने अरमान पूरे करने वाली मशीन समझना, तो क्या बच्चा अपना करियर चुनने, इंटरेस्ट चुनने और अपना बचपन ,बचपन के तरीके से जीने के लिए आजाद है।
मुख्य अतिथि पवन छिब्बर जी ने मोटिवेशनल स्पीच , हास्य व्यंग और अपने सादगी भरे अंदाज से सबका दिल जीत लिया।
विद्यालय के प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरी ने पवन छिब्बर जी का धन्यवाद किया। और कार्यक्रम के कामयाबी का सारा श्रेय अपने लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों को दिया जिन्होंने रक्षाबंधन के बावजूद अपने बच्चों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने में मदद की और रक्षाबंधन से पहले भारत के स्वतंत्र होने के दिवस को प्राथमिकता दी।

Post a Comment

0 Comments