(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लोकप्रिय विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भोपाल पहुंचते ही आदिम जाति कल्याण विभाग से अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोलना विकास खंड जैतहरी में 100 सीटर क्षमता का आदिवासी बालक बालिका छात्रावास हेतु 2 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति दिलाई है । साथ ही उन्होंने तहसीलदार जैतहरी को उक्त कार्य हेतु भूमि उपलब्ध कराने को आदेशित किया है । जैसे ही भूमि उपलब्ध हो जाएगी छात्रावास का निर्माण पीआईयू विभाग द्वारा औपचारिकता पूरी कर शुरू किया जाएगा ।
तदाशयकी जानकारी विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल को बातचीत के दौरान दी । विदित हो कि जब से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार क्षेत्र के विधायक बिसाहू लाल सिंह निर्वाचित हुए हैं तब से शिक्षा, जलापूर्ति, आवागमन, स्वास्थ्य ,उर्जा ,गौशाला निर्माण आदि के नित्य नए कार्य स्वीकृत कराकर विधायक द्वारा भूमिपूजन, लोकार्पण के माध्यम से कार्य प्रारंभ कराए जा रहे हैं । वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल ने बताया कि विधायक सदैव ही विकास व सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हैं उनके दरवाजे पक्ष-विपक्ष सबके लिए खुले रहते हैं । श्री सिंह क्षेत्र के विकास हेतु कोई कमी बाकी नहीं रखते । उन्होंने कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि कुछ लोग उनके नाम से स्थानांतरण प्रमोशन पोस्टिंग के लिए कहते हैं तो वह इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें । वह इन सब कार्यों में अपने को इन्वॉल्व नहीं करते ।उन्हें जिले के विकास से मतलब है अगर कोई भी ठेकेदार नेता उनका नाम लेकर कोई प्रलोभन देता है तो उसकी शिकायत तत्काल मुझे करें । उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में सभी कार्य संपादित करें । विधायक बिसाहूलाल सिंह द्वारा जैतहरी में आदिवासी बालक बालिका छात्रावास हेतु 2 करोड़ 20 लाख रुपए स्वीकृत कराए जाने पर जैतहरी क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक जी को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है ।
0 Comments