Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हेलमेट के प्रति जागृत करने निकली रैली स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी दी समझाइश


(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यातायात जागरूकता रैली को कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर कोतवाली से रवाना किया। यह रैली आम नागरिकों को हेलमेट के प्रयोग, यातायात नियमों एवं सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश देने के लिए निकाली गई। दो चक्र वाहनों में हेलमेट लगाकर यातायात विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार हेलमेट लगाकर हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक किया। वही स्कूली छात्र छात्राओं ने पूरे शहर में भ्रमण कर सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट की उपयोगिता पर नारों के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक जगत सिंह राजपूत, एडिशनल एसपी वैष्णव शर्मा, एसडीओपी उमेश गर्ग, टीआई अनूपपुर प्रफुल्ल राय, यातायात प्रभारी बृजेश मिश्रा के साथ ही परिवहन अधिकारी भी उपस्थित थे। यातायात प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्होंने नगर के समस्त नागरिकों के साथ जिले भर के नागरिकों से अनुरोध किया कि यातायात के समस्त नियमों का पालन करें एवं हेलमेट को अनिवार्य रूप से प्रयोग करें आपके जीवन पर सिर्फ आपका नहीं
आपके परिवार एवं समाज का भी हक है स्वयं जिम्मेदार बने औरों को भी जिम्मेदारी सिखाएं। सड़क सुरक्षा सप्ताह मे प्रतिदिन यातायात के तमाम नियमों को जन जन तक पहुंचाने के लिए यातायात विभाग द्वारा पंपलेट का वितरण किया गया एवं उसमें तमाम तरह की समझाइश भी दी गई लोगों से प्रश्न किए गए एवं अपेक्षा की गई कि हमेशा अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखें, हेलमेट का प्रयोग करें, नंबर प्लेट वाहन के आगे पीछे विधिवत लगी रहे, सड़क पर अपनी दिशा में चले, वाहन की पंक्तियों को तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश ना करें, संकेतों का पालन करें, दुर्घटना में शिकार व्यक्तियों को राहत दे, वाहन चलाते समय आवश्यक इशारे पर साइट दें, बालकों, वृद्धों को देख कर पार कराने में सहायता करें, चौराहे पर वाहन धीरे चलाएं, आवश्यक ना होने पर छोटी-छोटी बातों पर हार्न ना बजाएं, वाहनों की लाइट हमेशा जांच कराते रहें, स्कूलों के सामने वाहन धीरे चलाएं, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने
दे,ं नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, सड़क पर बच्चों को खेलने से मना करें, सड़क पार करने से पहले दाएं बाएं और फिर दाएं देखें, वाहन का बीमा अवश्य कराएं, जेबरा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें, हमेशा रोड के बाएं तरफ चलें, हमेशा हेलमेट पहन,े वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट को बांधे, स्कूल बस में बच्चों को सावधानी चढ़ाएं उतारे, बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित ना करें, यातायात संकेतों का पालन करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठाए, हेड लाइट को आधा काला पेंट पोतवा का रखें, ट्रक, ट्रैक्टर, ट्राली व चार पहिया वाहन में आने व पीछे रेडियम पट्टी चिपकाए। एंबुलेंस और फायर इंजन को हमेशा रास्ता दें,। आदि अपील
यातायात विभाग ने की। यातायात विभाग समय-समय पर चलानी कार्रवाई भी करती है और लोगों को समझाइश भी देती है लगातार सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता ग्राफ देख लोगों को सड़क में सुरक्षित चलने को लेकर जागरूक करने सड़क सुरक्षा सप्ताह किया गया। लोगों को समझाइश दी गई वाहन चलाते समय थोड़ी लापरवाही से कैसे बच कर बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता है। लोगों को बताया गया कि वाहन में हेलमेट का उपयोग नहीं करने से सिर में गंभीर चोट की वजह से मृत्यु हो जाती है हेलमेट का प्रयोग कर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान 50 फीसदी मृत्यु संख्या कम की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments