अनूपपुर (अंचलधारा)
जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एड. एवं विघायक रामलाल रौतेल ने गत दिनों
संयुक्त रूप से बिलासपुर रेल मण्डल प्रबन्धक को सी.आई.सी.रेल सेक्सन की विभिन्न रेल
सुविधाओं के विस्तार के साथ ही आवश्यक रेल सुविधाओं के लिए ज्ञापन सौप कर शीघ्र मांगों
के निराकरण की मांग की। द0पू0म0रे0 के जोनल मुख्यालय बिलासपुर अंतर्गत बिलासपुर से
कटनी अम्बिकापुर-चिरमिरी के मध्य मे अनूपपुर जंक्शन स्थित है। तकरीबन 5000 यात्री प्रतिदिन
अनूपपुर होकर प्रदेश व देश की विभिन्न दिशाओं मे यात्रा करते है प्रतिदिन 70,000 से
1,00,000/- रूपये के बीच टिकटों की विक्री होती है और सी0आई0सी0 सेक्शन से प्रतिदिन
60 कोयले के एनबॉक्स कोच देश के विभिन्न अंचलों मे जाते है। इनसे कई करोड़ रूपये की
आमदनी रेल प्रशासन को होती है। बॉक्साइड के परिवहन से भी रेल्वे को भारी मात्रा मे
राजस्व प्राप्त होता है। साथ ही सीमेंट और खाघान के परिवहन से भी रेलवे को राजस्व प्राप्त
होता है। ऐसी दशा मे सी0आई0सी0 अंचल जो मूल रूप से आदिवासी बाहूल्य पिछड़ा क्षेत्र है।
जिसमें म.प्र. राज्य व छ.ग. राज्य के जिले अनूपपुर, शहडोल, उमरिया व छ.ग. राज्य के
कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, आदि जिले आते है। जिनकी आबादी तकरीबन
70,00,000 के आस-पास है। अंचल मे कास्टिक सोडा फैक्ट्री, ओरिएन्ट पेपर मिल, ए0पी0जी0एल0
की दो विधुत कम्पनिया एवं हिन्दुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट जैतहरी, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल
एवं पर्यटक स्थल अमरकंटक एवं राष्ट्रीय अभ्यारण बांधवगढ़ इस अंचल मे आते है। अंचल मे
हिन्दुस्तान के प्रत्येक प्रांत के निवासी विभिन्न संस्थानों मे अपनी सेवाएॅ दे रहे
है। इसलिए अंचल के नागरिकों को बेहतर से बेहतर यात्री सुविधाएॅ दिया जाना या रेल प्रशासन
के द्वारा प्रदान किया जाना आवश्यक है। बेहतर सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रमुख रूप
से निम्नांकित विषयों पर रेल प्रबंधन को विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए।
जिससे अंचल के लोगों को बेहतर रेल यात्री सुविधएॅ मिल सके।
ट्रेन सुविधाओं का
विस्तार
अम्बिकापुर-दुर्ग
18242/18241 एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर तक, बरौनी-गोंदिया 15231/15232 एक्सप्रेस
का विस्तार नागपुर तक, पुरी-बलसाड़ 22909/22910 साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार बोरोबली
तक एवं फेरे मे वृद्धि अंचल को बड़े महानगरों से सीधे जोड़ने के तहत बिलासपुर - चेन्नई,
बिलासपुर-एरनाकुलम, बिलासपुर-तिरूवेली, बिलासपुर-पूना
एवं बिलासपुर-पटना सपताहिक एक्सप्रेसों का विस्तार कटनी तक, बिलासपुर-पेण्ड्रा लोकल
का विस्तार अनूपपुर तक, चिरमिरी-अनूपपुर 51755 पैसेन्जर ट्रेन का विस्तार शहडोल तक,
टाटानर-बिलासपुर पैसेन्ज्र का विस्तार चिरमिरी तक, लखनऊ-रायपुर 12535 गरीबरथ मे ए0सी0
चेयर कार की दो बोगी, पश्चिम मध्य जोनल मुख्यालय जबलपुर द्वारा चलाये जाने वाली प्रस्तावित
जबलपुर हावड़ा हमसफर ट्रेन का शीघ्र परिचालन।
यात्री सुविधाओं का
विस्तार
अनूपपुर जंक्शन मे
प्लेट फार्म क्रं. - 02 मे यात्री सेड एवं शौचालय का निर्माण, जंक्शन अनूपपुर होने
के कारण पेयजल का बेहतर प्रबंधन कर लम्बी दूरी की गाड़ियों मे स्टेशन मे व रेल्वे कॉलोनी
मे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, प्लेटफार्म क्रं. 03 04 व 01 को जोड़ने वाले फुट ओव्हर
ब्रिज का विस्तार शहर की तरफ किया जावे। क्यांकि अनूपपुर शहर दो हिस्सों मे बटा है,
जिससे आवागमन मे आम जन्ता को सहूलिय हो सके। प्राथमिक एवं अपात कालीन चिकित्सा सुविधा
के विस्तार के तहत अनूपपुर मे एक डिसपेन्सरी विस्थापना, वृद्धजनो के लिए आवागमन की
सुविधाओं को ध्यान मे रख कर एक्सीलेटर, क्लॉक रूम की स्थापना, साधारण दर्जे के यात्री
प्रतिक्षालय का निर्माण वातानुकूलित यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण गाड़ियो की संख्याओं
को ध्यान में रखकर प्लेटफार्म क्रं. 05 का निर्माण प्लेटफार्म क्रं. - 03 व 04 से शहर
से विपरीत दिशा मे जाने वाले फुट ओव्हर ब्रिज के समीप टिकट खिड़की का निर्मार्ण रेल्वे
स्टेशन परिसर मे अमरकंटक आने-जाने के लिए अमरकंटक के प्रसिद्ध स्थलो के छायाचित्र लगाया
जाना और उसकी विस्तारित जानकारी का उल्लेखित होना रेल्वे स्टेशन मे आवश्यक र्है। आर0पी0एफ0
बैरक के बगल मे पुराने फुट ओव्हर ब्रिज का नवीनीकरण करते हुए प्लेटफार्म क्रं. 02 मे
उतारना प्लेट फार्म क्रं. 03,04. व 01 के यात्री सेड का विस्तार एवें अमरकंटक तिराहे
से आर0इ0कॉलोनी होकर स्टेशन के अन्दर जाने के लिए फुट ओव्हर ब्रिज तक सी0सी0 सड़क का
निर्माण पुराने वेस्ट केविन से ली रेल्वे के सड़क का मरम्मत कर सी0सी0 सड़क बनया जावे
अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के बाहर व फुट ओव्हर ब्रिज् मे ट्रेनों की आवामन की जानकारी
के लिए डिजीटल एल0इ0डी0 स्कीन रिजर्वेशन की जानकारी के लिए टच टेल मशीन, पृथक से पूछताछ
कार्यालय (इन्क्वायरी ऑफिस) की स्थापना, बॉक्साइड की साइडिंग को अनूपपुर से हटाकर समीपी
स्टेशन छुलहा मे स्थापित करना। रेल संस्कृति निकेतन की स्थापना एवं अनूपपुर जंक्शन
स्टेशन के तीनो दिशाओं के मध्य मे स्थित होने के कारण रंनिंग रूम (गार्ड, ड्राईवर,
टी0टी0) की स्थापना एवं प्रथम श्रेणी के (क्लॉस वन आफीसर) की पदस्थापना
यात्री सुविधाओं के
विस्तार की
अन्य आवष्यक मांग सुझाव
व प्रस्ताव
पूर्व मे घोषित अनूपपुर,
शहडोल और उमरिया को आदर्श स्टेशन घोषित अनुरूप सुविधॉए प्रदान करना आवश्यक है। जैतहरी
मे एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, आने वाले समय में सामान्य बजट के साथ ही रेल बजट प्रस्तुत
होगा। अंचल के महत्वपूर्ण रेल लाईन चिरमिरी-अम्बिकापुर -बरवाडीह हेतु पूर्व से ही
1172 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत है अंमरकंटक मे विश्व विघालय की स्थापना हो चुकी है।
आवागमन के बेहतर प्रबंधन हेतु पूर्व मे घोषित पेण्ड्रा रोड- अमरकंटक, डिण्डौरी ओटेगांव
की स्वीकृत रेल परियोजना के प्रथम चरण के रूप मे पेण्ड्रा से अमरकंटक तक रेल मार्ग
का निर्माण बिलासपुर अनूपपुर मार्ग के दोहरीकरण मे तकनीकी समस्याओं का निदान करके अविलम्ब
दोहरेकरण का कार्य पूर्ण करना व बिलासपुर-कटनी के मध्य तीसरी लाईन का भी कार्य जो स्वीकृत
है कार्य प्रारंभ करना भी आवश्यक है एवं सुरक्षा और न्यायिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने
के लिए अनूपपुर मे रेलवे मजिस्ट्रेट की पदस्थापना व जी0आर0पी0 चौकी को थाने का दर्जा
दिया जाना भी आवश्यक है।
फ्लाई ओव्हर ब्रिज
निर्माण को गति बाबत्
जिला विकास मंच के
संयोजक वासुदेव चटर्जी एड. एवं विघायक रामलाल रौतेल ने निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर ब्रिज
निर्माण मे रेलवे की धीमी गति की और भी ध्यान आकृष्ठ कर शीध्र ही गति देने की भी मांग
की गई जिससे फ्लाई ओव्हर ब्रिज का निर्माण शीध्र प्रारम्भ हो सके।
अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी
अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी
0 Comments