अनूपपुर। (अंचलधारा) जिले के शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में इतिहास विभाग द्वारा गांधी जयंती पर दो दिवसीय राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्रतियोगिता के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमानन्द तिवारी रहे।आयोजित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष, पूनम धांडे व सह संयोजक राघवेन्द्र सिंह रहे।इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये महाविद्यालय की प्राध्यापिका गीतेष्वरी पाण्डेय ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 186 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिसमें गांधी जी के जीवन के विभिन्न पक्षों को जानने का अवसर इस क्विज के माध्यम से प्रतिभागियों का मिला।साथ ही गांधी जी ने आज के युवाओं को क्या संदेष दिया है इसके बारे में भी प्रतियोगिता में जानकारी प्रदान की गई।महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय,डॉ. अमित भूषण द्विवेदी,डॉ. देवेन्द्र बागरी,संगीता बासरानी,अजयराज सिंह राठौर, प्रीती वैष्य,डॉ. आकांक्षा राठौर,विनोद कोल,शाबाज खान,ज्ञान प्रकाष पाण्डेय समेत महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुये प्रसन्नता व्यक्त की है।
ऑनलाइन कक्षाओं में सम्मिलितहों सभी विद्यार्थी- प्राचार्य
0 Comments