Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस वचन पत्र में कृषि सिंचाई विद्युत स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पुल पेयजल खनिज वन उद्योग रोजगार प्रशासनिक शहर पर फोकस

 

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

  विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर 

का वचन पत्र कांग्रेस ने किया जारी

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 अनूपपुर के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र सभी विधानसभाओं का अलग-अलग जारी कर दिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल  एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को,द्वारा जारी अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के वचन पत्र में कृषि सिंचाई विद्युत स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पुल पेयजल खनिज वन उद्योग रोजगार प्रशासनिक शहर पर फोकस किया गया है  कृषि- मंडी का निर्माण चिन्हित स्थान पर करेंगे, सम्पूर्ण जिला एक फसल है, इसे दो फसल क्षेत्र बनाएँगे,अकृषि योग्य भूमि को कृषि योग्य बनाएँगे,किसान भाइयों की उपज का सही मूल्य दिलवाएँगे एवं समय पर भुगतान की व्यवस्था करेंगे,वनाधिकार की अनुमति प्राप्त भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए सहायता प्रदान करेंगे,सिंचाई-सीतामढ़ी मीडियम डेम बनाकर सुविधा बढ़ाएँगे,असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई के वैकल्पिक उपायों को विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएंगे,विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नदियों पर स्टापडेम बनाकर सिंचाई सुविधा बढ़ाएंगे,-विद्युत चचाई पावर प्लांट को 660 मेगावॉट की स्वीकृति कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत फुनगा एवं खूटाटोला में सब स्टेशन को तत्काल चालू कराएंगे। कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत ग्राम फुनगा और खूटाटोला में सब स्टेशन का तत्काल निर्माण कराएंगे, आदिवासियों को कृषि प्रयोजन हेतु विद्युत कनेक्शन आधे दाम पर उपलब्ध कराएंगे एवं आदिवासियों के खेतों तक विद्युत लाइनों का विस्तार करेंगे। स्वास्थ्य- नया जिला अस्पताल उसी स्थान पर बनवाएंगे जिसमें बिस्तरों की संख्या बढ़ाएंगे, आधुनिक ICU वार्ड बनाएँगे एवं वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराएंगे,जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध कराएंगे तथा अन्य शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सक एवं नर्स के रिक्त पदों को भरेंगे, आदिवासी क्षेत्रों के चिकित्सकों को दिये जाने वाले मानदेय में वृद्धि करेंगे,सभी चिकित्सालयों में जाँचों की सुविधा बढ़ाएँगे एवं एक्स-रे,सोनोग्राफी आदि की सुविधा बढ़ाएँगे, जैतहरी में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण कराएंगे शिक्षा-आदिवासी विश्वविद्यालय के अंतर्गत अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय स्थापित करेंगे,शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के लिए पहुंच मार्ग का निर्माण,शहडोल संभाग में कृषि महाविद्यालय नहीं है, नया कृषि महाविद्यालय अनुपपुर में खोलेंगे, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के लिए नए छात्रावास खोलेंगे एवं खेलों हेतु मैदान बनवाएंगे, आदिवासी क्षेत्र में सैनिक स्कूल की तर्ज पर पुलिस स्कूल खोलेंगे,आदिवासी विभाग के शिक्षकों के रिक्त पद भरेंगे,आदिवासी विभाग के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों के मानदेय एवं उनके नियमितीकरण की मांगो का निराकरण करेंगे, कन्या महाविद्यालय जैतहरी एवं शासकीय महाविद्यालय जैतहरी का पहुंचमार्ग बनवाएंगे,सड़क एवं पुल-अनूपपुर में रेलवे ओवर बिज बनाएंगे एवं लिंक रोड बनाएंगे,ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करेंगे, हर्रो बर्गी मार्ग तिपान नदी पर पुल का निर्माण करेंगे,बचहा-पडौर मार्ग पर सोन नदी पर पुल निर्माण कराएंगे, जैतहरी-बेलिया-अनूपपुर मार्ग का निर्माण कराएंगे,बेलिया फाटक-अभगवां पहुंच मार्ग का निर्माण कराएंगे,विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल एवं कॉलेज तक पहुंच मार्ग बनवाएंगे एवं बाउण्ड्री वॉल का निर्माण करेंगे,पेयजल-अनूपपुर शहर की पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण करेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल समूह योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे। खनिज- शहडोल संभाग की खदानों में लगे स्थानीय मजदूर भाइयों के हितो की रक्षा करेंगे एवं उनको खदानों से बेदखल नहीं होने देंगे, खदानों से प्राप्त राजस्व (रायल्टी) से जिले में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार पर व्यय कराने के कार्यक्रम बनाएंगे,खदानों के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के मुआवजे के साथ साथ परिवार के सदस्य को रोजगार मुहैया कराएंगे, इस क्षेत्र में केंद्र सरकार की सरकारी खदानों का निजीकरण करने की कार्यवाही का हम विरोध करेंगे,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गौण खनिज की खदानें स्थानीय लोगों की सहकारी समिति/समूह को आवंटित कर आदिवासियों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे, रेत की बढ़ी हुई कीमत कम कराएंगे, अनूपपुर शहर-अनूपपुर शहर को स्मार्ट शहर बनाएंगे,अनूपपुर शहर में नगरपालिका का नया भवन बनवाएंगे,अनूपपुर शहर में सामुदायिक भवन का निर्माण करेंगे एवं अनूपपुर में नया बस स्टेण्ड बनवाएंगे,बस स्टेण्ड में यात्रियों को पेयजल प्रसाधन एवं रात्रि विश्राम हेतु रैनबसेरा की सुविधा उपलब्ध कराएंगे,अनूपपुर शहर में नया बाजार विकसित करेंगे तथा पुराने बाजार क्षेत्र को भी विकसित करेंगे तथा सब्जी मंडी की व्यवस्था करेंगे,वन-लघु वनोपज का उचित दाम दिलवाएंगे एवं नगद में भुगतान कराएंगे,लाख का उत्पादन बढ़ाएंगे, लाख पर आधारित उद्योग स्थापना हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे, वनाधिकार के लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएंगे, उद्योग एवं रोजगार- नया सीमेंट उद्योग लगवाने का प्रयास करेंगे, नए उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। 3 लघु वनोपज एवं गौण खनिज आधारित स्व सहायता समूहों का गठन कर उनको सहायता देंगे एवं उनके द्वारा तैयार माल का विक्रय कराएंगे,महिलाओं के नए स्व सहायता समूह गठित करेंगे एवं उनको दस दस सिलाई मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे तथा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे, इस क्षेत्र में पर्यटकों का आवागमन अत्यधिक है, पर्यटन के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे, प्रशासनिक- गरीबों के राशन वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे,उन उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करेंगे, जो प्रतिमाह राशन वितरित नहीं करतीं तथा नि:शुल्क राशन के लिए भी पैसा वसूल करती हैं,विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करेंगे,उरांव समाज एवं माझी (केवट एवं अन्य उपजाति) समाज की समस्याओं का निराकरण करेंगे एवं इनके जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही कठिनाईयों को दूर करेंगे, नए वचन का सारांश-घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट 100 रुपए में फिर से देंगे तथा भारी बिजली के बिलों का निराकरण करेंगे, सभी शासकीय कर्मचारियों को बकाया डीए एवं वेतनवृद्धि की तत्काल जारी करेंगे,अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण संबंधी एवं अन्य मांगों का का निराकरण करेंगे,विद्युत प्रदाय कंपनियों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों की मांगों का निराकरण करेंगे, प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के प्रबन्धक, फड़मुंशी एवं संग्राहक सदस्यों की लंबित मांगों का निराकरण करेंगे एवं प्राथमिक संस्थाओं को मजबूत करने हेतु भवन एवं गोदाम बनाने के लिए सहायता करेंगे, गौ शालाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर गौ धन सेवा योजना प्रारम्भ करेंगे इसमें प्रशिक्षित गौ सेवकों की सेवाएँ लेंगे। कोरोना संक्रामण को राजकीय आपदा घोषित करेंगे कोरोना से मृत्यु होने पर उसके परिवार को अनुग्रह राशि देंगे, कोरोना संक्रामण से परिवार चलाने वाले मुखिया की मृत्यु होने पर उसके परिवार के एक सदस्य को संविदा नियुक्ति देंगे, कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को 50,000  रुपए तक का ऋण शून्य ब्याज पर देंगे।

Post a Comment

0 Comments