Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दर्जन भर प्रत्याशी चुनाव मैदान में अजमाएंगे अपनी किस्मत किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया अपना नाम निर्देशन पत्र वापिस

 


       (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)             
अनूपपुर (अंचलधारा) 87 अनूपपुर (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र के लिए उप निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी ने नाम वापसी की समय सीमा के बाद जारी कर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया।दर्जन भर प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था और किसी भी प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र वापस नहीं लिया।जिससे पूरे दर्जन भर प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमाएंगे।मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के मध्य होता नजर आ रहा है।अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में जिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है उनमें प्रमुख हैं- बिसाहूलाल सिंह भारतीय जनता पार्टी-कमल, विश्वनाथ सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ,कामरेड समर शाह सिंह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया-बाल और हसिया, सुशील सिंह परस्ते बहुजन समाज पार्टी- हाथी, अनीता पनिका छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी- डीजल पंप, ओमप्रकाश रौतेल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-आरी,चंद्रवती कोल दलित विकास पार्टी (भारत)-अलमारी, जयप्रकाश पनिका सपाक्स-झूला, गुंजान निर्दलीय-ब्लैक बोर्ड, एडवोकेट दीपा सिंह निर्दलीय-ट्रैक्टर चलाता किसान,पप्पू सिंह गौड़ निर्दलीय-चाबी,लालमन पनिका निर्दलीय-चारपाई चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।चुनाव चिन्ह आवंटित के बाद अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर पूरी तरह से स्पष्ट हो गई कि मुख्य मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस ही है बाकी अन्य दलों का प्रभाव भी अपने स्थान पर है।  उम्मीद की जा रही थी कि कुछ प्रत्याशी अपना नाम वापस ले लेंगे लेकिन अंतिम समय तक कोई भी प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लेने नहीं आया।चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष की कोई स्थिति निर्मित नहीं हो रही।अब प्रत्याशी चुनाव चिन्ह के साथ बचे हुए दिनों में अपने प्रचार प्रसार को अंजाम देंगे और मतदाता अपना निर्णय 3 नवंबर 2020 को मतपेटियो में कैद कर देंगे और 10 नवंबर को मतपेटियां मतदाताओं के फैसले को जनता के पटल पर रख देंगे। 

Post a Comment

0 Comments